मोवा लालमणि इंडियन गैस एजेंसी मे पाइप को अधिक मूल्य मे बेचा रहा : अफरोज ख्वाजा

Rajendra Sahu
1 Min Read

रायपुर (मनोज शुक्ला) : राजधानी में एक बार फिर गैस एजेंसी का कारनामा सामने आया है,वैसे तो गैस एजेंसी से गैस सिलेंडर में गैस कम मिलने की शिकायत आए दिन मिलती रहती है,इस बार मोवा स्थित लालमणि इंडियन गैस एजेंसी द्वारा खुलेआम जनता को लुटा जा रहा है, जिसका खुलासा अंतरराष्ट्रीय मानवाधीकार संरक्षण आयोग के प्रदेश मीडिया प्रभारी अफरोज ख्वाजा ने एक बार फिर गैस एजेंसी का कारनामा सामने लाए है,आप को बता दें मोवा मे गैस चूल्हे की पाइप को MRP से अधिक मूल्य मे बेचे जाने की जानकारी ज़ब अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग के प्रदेश मिडिया प्रभारी अफरोज ख्वाजा को मिली तो वो खुद तस्दीक के लिए लालमणि इंडियन गैस एजेंसी मोवा पहुंचे।

IMG 20241002 WA0010

मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने खुद एक पाइप ख़रीदा तो एजेंसी वाले ने 150 MRP का पाइप उन्हें 190 मे दिया जिसकी जानकारी एजेंसी से और खाद्य विभाग के उच्च अधिकारी भूपेंद्र मिश्रा को फोन के माध्यम से अफरोज ख्वाजा द्वारा दी गई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *