पहले दिन मे ही गरबा महोत्सव में थीरके तीनो पिढी : विकास सुखवानी

Rajendra Sahu
2 Min Read

तिल्दा नेवरा : नगर मे नवरात्र की शुरुआत में गरबा महोत्सव में तीन पीढिय़ों ने खेला गरबा, दादी, पोती और बहू मिलाई ताल फिल्मी भक्ति गीत से हुई शुरुआत। डीजे साउंड पर मिक्स रेप सॉग्स .नवरात्र की पहली रात गरबों को लेकर चेहरों पर एक अलग ही चमक नजर आ रही थी। कहीं रात 8 बजे डाडियों की खनक के साथ।

IMG 20241004 WA0003


इस भक्ति के पर्व में मां शक्ति की आरती कर उत्सव की शुरुआत की गई। तो शहर के सौरभ पार्क में विकास मित्र मंडल के द्वारा आयोजीत गरबा कार्यक्रम रात 9 बजे व 10 बजे से गरबा उत्सव की शुरुआत हुई। फुल ड्रेसअप, मेकअप में सौरभ पार्क में गरबा करने के लिए पार्टीसिपेंट्स पहुंचे। कहीं तालियों से तो कही डांडियों से भारतीय परंपरागत गीतों के साथ गरबा नृत्य की शुरुआत हुई। देश गीत पर बीट बदली और हाई नोट्स म्यूजिक पर शुरु हुआ जोश से भरपूर उत्साह और उमंग का उत्सव। डीजे पर अलग-अलग थीम गरबों से पूरा शहर गरबा गूंजते नजर आया ।


बता दे कि तिल्दा शहर में नवरात्र के पहले दिन ही गरबों की रंगारंग शुरुआत हो गई। इस शुरुआत के लिए तालों की जुगलबंदी भी खूब देखने को मिली। बॉलीवुड मिक्स संगीत ने गरबों में खूब जोश व उमंग भर दिया।पहले दिन येलो थीम रखी गयी थी जिसमें कोई गुजराती मालवी खाटु श्याम तो कोई बॉलीवुड थीम पर गरबा नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियों ने गरबा देखने वालों के चहरे पर भी मुस्कान खिला दी।
विकास मित्र मंडल के सभी सदस्य पारंपरिक वेशभूषा में सज-धज कर ढोल और लोक संगीत की धुनों पर थिरकते नजऱ आए।यह जानकारी विकास मित्र मंडल के अध्यक्ष व तिल्दा नेवरा नगरपालिका के उपलक्ष्य विकास सुखवानी जी ने दिया ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *