अल्ट्राटेक बैकुंठ मे विराजे मां दुर्गा आज से कार्यक्रमों से सजेगा मंच

Rajendra Sahu
5 Min Read

तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित किया गया है। जो कि विधिविधान पूर्वक पूजा अर्चना कर स्थापना किया गया। जिसमे मां दुर्गा के संग, माता लक्ष्मी, माता सरस्वती, भगवान श्रीगणेश जी व भगवान श्री कार्तिकेय जी भी विराजे है। 3 अक्टूबर नवरात्री के पहले दिन घटस्थापना मे अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स के एफ एच एच आर श्री देवाशीष राय चौधरी जी सपत्नीक, एफ एच फाईनेंस श्री सुनंदा बाशु जी सपत्नीक, एफ एच माइंस श्री ए के सिन्हा जी सपत्नीक, व नये पदभार संभाले एफ एच टेक्निकल श्री राजीव सिंघल जी सपत्नीक विशेष रूप से उपस्थित रहे। वही कुलदीप साहू सिविल डी एच, उदय लाल ई आर एडमीन डी एच , शिखा राठी एच आर डी एच , संतोष यादव पांवर प्लांट डी एच, अशोक मिश्रा प्रोजेक्ट डी एच, आदि इसके अलावा सभी डी एच, एस एच व अधिकारियों कर्मचारियों, श्रमिकों, महिलाओं आदि की उपस्थिति रही है।

IMG 20241004 WA0022

बता दे कि यहां दुर्गा पूजा अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स के सुप्रसिद्ध खेल ग्रऊंड व सांस्कृतिक मैदान में स्थापित व आयोजित किया गया है । जिसका यहां के आधिकारियो, कर्मचारियों, क्षेत्रवासियो एवं भक्तो के द्वारा सुबह शाम विशेष पूजा माता रानी के सभी अलग अलग नौ रूपों की पूजा की जा रही है । जहां लोग श्रद्धा के साथ भारी संख्या में उपस्थित हो रहे हैं ।

IMG 20241004 WA0041

ज्ञात हो कि अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स के इस वर्ष श्री दुर्गा पूजा मे अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स प्रबंधन व कर्मचारियों, श्रमिकों के सौजन्य से छत्तीसगढ़ की बहुचर्चित लोकप्रिय कार्यक्रमों के रूप में बाल कलाकार, लोक गायिका आरू साहू की प्रस्तुति 8 अक्टूबर को होगी। वही हर रोज कार्यक्रमों की झडी लगा है।

IMG 20241004 WA0023

कार्यक्रमों की रूप रेखा इस प्रकार से है ।

1) – दिनांक 3 अक्टूबर दिन गुरुवार को : माता रानी की प्रतिमा स्थापना, विशेष हवन-पूजन, समय शाम 4 बजे से।

2) – दिनांक 4 अक्टूबर, दिन शुक्रवार को : आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल बैकुंठ एवं स्थानीय प्रतिभाओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, समय रात्रि 8 बजे से।

3) – दिनांक 5 अक्टूबर, दिन शनिवार को : सी जी हायर सेकंडरी स्कूल बैकुंठ एवं कालेज के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति, रात्रि 8 बजे से।

4) – दिनांक 6 अक्टूबर, दिन रविवार को : छत्तीसगढी लोक कला मंच ” महतारी ” खरोरा की प्रस्तुति, समय रात्रि 8 बजे से।

5) – दिनांक 7 अक्टूबर, दिन सोमवार को : गरबा / डांडिया (स्टाफ लेडिज क्लब) के द्वारा,व ओपन गरबा /डांडिया, समय रात्रि 8 बजे से।

6) – दिनांक 8 अक्टूबर, दिन मंगलवार को : छत्तीसगढी लोक कला मंच लोक गायिका ” आरू साहू ” की प्रस्तुति, समय रात्रि 8 बजे से।

7) – दिनांक 9 अक्टूबर, दिन बुधवार को : गरबा /डांडिया वेजबोर्ड लेडिज क्लब की महिलाओं व बालिकाओं द्वारा, तत्पश्चात ओपन गरबा/ डांडिया, रात्रि 8 बजे से।

8) – दिनांक 10 अक्टूबर, दिन गुरुवार को : सी एस आर के तहत गरबा /डांडिया, तत्पश्चात ओपन गरबा/ डांडिया, रात्रि 8 बजे से।

9) – दिनांक 11 अक्टूबर, दिन शुक्रवार को : एम जे डांस ग्रुप तिल्दा के द्वारा गरबा/डांडिया, तत्पश्चात ओपन गरबा/डांडिया, समय रात्रि 8 बजे से।

10) -दिनांक 12 अक्टूबर, दिन शनिवार को : माता रानी की विषर्जन झांकी, समय सुबह 10 बजे से। तत्पश्चात प्रसाद वितरण।

गौरतलब हो कि इस प्रकार अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स के द्वारा आयोजित शारदीय नवरात्र के कार्यक्रमो की रूपरेखा है। वही इस अवसर पर मेले, जैसा वातावरण भी रहेगा । जिसमे झुले, मनोरंजन, खाने पीने की चीजे, खिलौने, गुब्बारे, पकवान, मीठाईया आदि। सभी स्टाल लगये जा रहे हैं । जिसके लिए जो भी इन सब चीजो की दुकान या स्टाल लगाना चाहते हैं। वह पुर्व से आवेदन देकर सुरक्षा विभाग से गेट पास बनवा सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *