जगदलपुर(संतोष कुमार वर्मा) 04 अक्टूबर : 75 दिनों तक चलने वाली विश्वप्रसिद्ध बस्तर दशहरा में आज जोगी बिठाई की गई। इस रस्म में सीरासार भवन में 4 फीट लंबाई चौड़ाई तथा 3 फीट गहराई वाले गडढे में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विधि विधानपूर्वक पूजा अर्चना के बाद बस्तर जिला के ग्राम आमाबाल निवासी एक युवक जिसे जोगी कहा जाता है उसे बिठाया गया, जो बस्तर दशहरे की निर्विध्न सम्पन्न होने हेतु नवरात्रि तक आदिशक्ति मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना करेंगे।
ज्ञातव्य है कि ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व को निर्बाध रूप से सम्पन्न करवाने के लिए जिले के भानपुरी तहसील के छोटे आमाबाल निवासी पारम्परिक रूप से निर्धारित परिवार के युवक सदियों से उक्त अनूठी और सर्वाधिक महत्वपूर्ण रस्म को अदा करते आ रहे हैं। जो दशहरा पर्व को निर्विघ्न संपन्न करवाने के लिए नियत दिवस तक कठोर उपासना में लीन रहते हैं।
ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व के जोगी बिठाई विधान के मौके पर विधायक जगदलपुर किरण देव सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों सहित पारम्परिक नेतृत्वकर्ता मांझी-चालकी, मेम्बर-मेम्बरीन, नाईक-पाईक, पुजारी, सिरहा-गायता और सेवादार और कलेक्टर हरिस एस. सहित बस्तर दशहरा समिति के पदाधिकारी तथा जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।