संगठित समाज ही विकास के पथ पर आगे बढ़ सकता है- राजू शर्मा

Rajendra Sahu
2 Min Read

तिल्दा नेवरा : समीपस्थ ग्राम सरोरा में नवनिर्मित साहू समाज सामुदायिक भवन में पूजा अर्चना का कार्यक्रम रखा गया था।जिसमें मुख्य अतिथि राजू शर्मा सभापति जिला पंचायत रायपुर पहुंचे । उनके द्वारा सामुदायिक भवन प्रांगण में नीम व रुद्राक्ष का पौधा का रोपण किया गया। तत्पश्चात ग्रामीण जनों के द्वारा अतिथियों का फूल हार व चंदन लगाकर स्वागत किया गया।

IMG 20241017 WA0011

स्वागत भाषण में ग्रामीण अध्यक्ष ने कहा कि यह भवन हम सब का एक सपना था। जो आज पुरा हो गया। इनके लिए सम्माननीय पूर्व विधायक के द्वारा 6: 50 लाख रुपए वह सभापति जिला पंचायत रायपुर राजू शर्मा के द्वारा नल कूप शौचालय के लिए दो लाख रुपए दिया गया ।

IMG 20241017 WA0004

बता दे कि मुख्य अतिथि राजू शर्मा ने कहा कि संगठित समाज ही विकास के पथ पर आगे बढ़ सकता है।जो ग्रामीण साहू समाज सरोरा ने किया है। इनके पदाधिकारीयो के द्वारा मात्र एक साल के कार्यकाल में अपने समाज को ऊंचाई के शिखर पर ले गए है। जिसके लिए वो बधाई के पात्र हैं। वही अति विशिष्ट के रूप विराजमान गांव के सरपंच बिहारी राम वर्मा ने भी सामाजिक जनों को संबोधित करते हुए। कहा कि ग्रामीण साहू समाज सरोरा एक संगठित समाज है। संगठित होने का फल आज साहू समाज को एक भवन के रूप में मिला है। संगठित रहकर समाज को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया जा सकता है। तहसील साहू संघ के अध्यक्ष पोषण साहू ने सामाजिक जनों को संबोधित करते हुए। कहा कि हमें संगठन बनाकर रखना है। जो हमारा सहयोग करेगा। उसका हमें भी सहयोग करना होगा। परिक्षेत्र साहू संघ अध्यक्ष संतोष साहू व क्षेत्रीय जनपद सदस्य रेख राम देवांगन ने भी सामाजिक जनों को संबोधित किया।

IMG 20241017 WA0005

मंच का संचालन मुकेश साहू के द्वारा किया गया। इस अवसर पर तखत राम साहू, जामवती, चितरेखा, झड़ी राम साहू,शोभाराम साहू ,हरीश साहू दुष्यंत साहू, सहित भारी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *