तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम टंडवा मे जोता रोड पर रायपुर से मरीज छोड आरही ओम हास्पिटल का एम्बुलेंस बिजली की खंभे से अनियंत्रित होकर जा टकराया वही पलट गया। चालक गंभीर रूप से हताहत होने की संभावना बताया जा रहा है।
बता दे कि टंडवा के पास करीब आज सुबह ही 5:30 बजे यह हादसा हुआ है। जो कि तिल्दा के ओम हॉस्पिटल का एम्बूलैंस है। घटना में वाहन चालक एक मरीज को रायपुर रीफर कर वापस लोट रहा था। जहां टंडवा के जोता रोड पुल के पास ही रोड पर बैठे गायो को बचाने के चलते यह हादसा होना बताया गया है।
इस घटना मे एंबुलेंस बुरी तरह पलट कर छताग्रस्त होना बताया गया। वही वाहन चालक को मामूली चोटे आने की बात कही गई है। मामले में मौके पर तिल्दा पुलिस पहुंच कर जांच जारी कर रहा है।