प्रेम विवाह करना दहेज प्रथा से बचना : पं. हिमांशु कृष्ण भारद्वाज

Rajendra Sahu
2 Min Read

कसडोल (गुनीराम साहू) : नवीन मिश्रा द्वारा आयोजित नगर भवन मैदान में चल रहे। श्रीमदभागवत कथा के सातवें दिवस कथा में बताया कि भगवान कृष्ण ने नारद मुनि से कहा। कि मैं भक्तों के हृदय में रहता हूं । साथ ही कथा प्रसंगमें बताया कि एक बार रुक्मणि ने राधा को गरम दूध पीने को दिया। जिसे पीते ही भगवान कृष्ण के पैरों में छाले पड़ गया । जिसे देख कर रुक्मणि ने भगवान् कृष्ण से पूछा कि अभी तो आपके पैर में छाले नहीं था । अभी कैसे छाले पड़ गए। तब भगवान कृष्ण ने कहा कि मैं राधा के चरणों में वास करता हूं। इसलिए मेरे पैरों में छाले पड़ गया । अर्थात भगवान हमेशा भक्त के साथ रहते है ।वही कथा मे साध ही भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता एवं मिलन की भाव विभोर प्रशंग का विस्तार से वाचन किया ।

IMG 20241023 WA0036

बता दे कि आज के कथा में बलौदा बाजार जिला पंचायत सी.ई.ओ ,श्रम जीवी पत्रकार जिला अध्यक्ष रामाधार पटेल वरिष्ठ अधिवक्ता भूपेंद्र ठाकुर भाजपा नेता डाक्टर अजय राव भाजपा मंडल अध्यक्ष मेला राम साहू कसडोल तहसीलदार श्री विवेक पटेल पटवारी ऋषि मिश्रा वेदव्यास साहू ,मंडल अध्यक्ष मेलाराम साहू,महामंत्री रामचंद्र ध्रुव,पार्षद गुनीराम साहू, चंद्रिका विमल वैष्णव, गोपाल साहू, फागुलाल साहू, सूरज सोनी, बुद्धि साहू सहित हजारों लोग मौजूद रहे है।

IMG 20241023 WA0035
IMG 20241023 WA0034
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *