तिल्दा नेवरा : मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का तिल्दा राज प्रधान का निर्वाचन संपन्न हुआ ।जिसमे सबने अपने अपने विचारानुसार प्रत्याशी उतारे। प्रचार प्रसार भी किया। लेकिन चुनाव परिणाम के बाद फिर से दूसरी बार छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज तिल्दा राज के नवनिर्वाचित राज प्रधान भाई ठाकुर राम वर्मा जी रायखेड़ा निवासी को समाज गंगा ने स्वीकारा है।
बता दे कि ठाकुर राम वर्मा जी लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत दुसरी बार तिल्दा राज के मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के राजप्रधान के रूप में बहुमत हासिल करने मे सफल हुये। इस पर समाज के लोगो के आलावा सभी समाज के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
ज्ञात हो कि विजयी होने के बाद से तुरंत अभार व्यक्त रैली निकाली जा रही है। जिसमे तिल्दा नेवरा राज के
ग्राम सरारीडीह, छछानपैरी, भिलौनी, टोहड़ा, और परसदा (मानपुर) आभार व्यक्त करने और स्वजातियों से आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे और समाज को एक नई दिशा और दशा देने के लिए स्वजातियों से सुझाव देने का भी आहवान किया।