ठाकुर राम वर्मा बने दुसरी बार मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के तिल्दा राज प्रधान

Rajendra Sahu
1 Min Read

तिल्दा नेवरा : मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का तिल्दा राज प्रधान का निर्वाचन संपन्न हुआ ।जिसमे सबने अपने अपने विचारानुसार प्रत्याशी उतारे। प्रचार प्रसार भी किया। लेकिन चुनाव परिणाम के बाद फिर से दूसरी बार छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज तिल्दा राज के नवनिर्वाचित राज प्रधान भाई ठाकुर राम वर्मा जी रायखेड़ा निवासी को समाज गंगा ने स्वीकारा है।

InShot 20241024 222840441

बता दे कि ठाकुर राम वर्मा जी लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत दुसरी बार तिल्दा राज के मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के राजप्रधान के रूप में बहुमत हासिल करने मे सफल हुये। इस पर समाज के लोगो के आलावा सभी समाज के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

IMG 20241024 WA0022

ज्ञात हो कि विजयी होने के बाद से तुरंत अभार व्यक्त रैली निकाली जा रही है। जिसमे तिल्दा नेवरा राज के
ग्राम सरारीडीह, छछानपैरी, भिलौनी, टोहड़ा, और परसदा (मानपुर) आभार व्यक्त करने और स्वजातियों से आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे और समाज को एक नई दिशा और दशा देने के लिए स्वजातियों से सुझाव देने का भी आहवान किया।

IMG 20241024 WA0023
IMG 20241024 WA0020
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *