रायपुर (मनोज शुक्ला) : छत्तीसगढ़ राज्यपाल से कुणाल शुक्ला ने अपनी शिकायत में माँग करी है कि तीनों ADM क्रमशः गजेंद्र ठाकुर,देवेंद्र पटेल और वीरेंद्र बहादुर पर तत्काल जुर्म दर्ज कर इन्हें नौकरी से निलंबित करके गिरफ़्तार किया जाए तथा जेल में डाला जाए!
कुणाल शुक्ला ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के जंगल राज में नस्लीय जातीय टिप्पणी कर एक ब्राह्मण प्रदीप उपाध्याय को आत्महत्या की तरफ़ धकेलने वाले इन तीनों अधिकारियों को भाजपा के ही एक क़द्दावर मंत्री जो की कभी नौकरशाह भी रहा है उसका संरक्षण प्राप्त है इसलिए ना तो इन पर जुर्म दर्ज किया जा रहा है और ना ही इन्हें नौकरी से निलंबित किया जा रहा है!