छत्तौद के मातर मे उमडी भीड गौठान मे ग्वालों की रही धुम बटे दुध

Rajendra Sahu
2 Min Read

तिल्दा नेवरा : छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के तिल्दा नेवरा विकासखंड के अंतर्गत आने समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम पंचायत छत्तौद मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दिपावली पर गौरी गौरा स्थापना, श्री लक्ष्मी स्थापना गोवर्धन पूजा, भाई दूज व मात्र मेले का आयोजन बडे ही शांतिपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां लोगो की भीड एतिहासिक रहा।

IMG 20241104 WA0023

गौरतलब हो कि ग्राम छत्तौद की मातर मेला अंचल मे सुप्रसिद्ध है। जिसे देखने के लिए लोग दुर दुर से आते हैं। जिनमे खास कर रिश्तेदारों की बहुत संख्या रहती है। इस प्रकार से मातर मेले का आयोजन किया गया था। जिसमे लोगो की भीड देखने लायक रहा है।

IMG 20241104 WA0025

बता दे कि सुबह से यहां के ठेठवार व यादव (राऊंत) समाज के मीलीजुली समुदाय के द्वारा गांव मे बडे किसानों के घर जाकर गायो को सोहाई बांधे। तथा नारियल दोहे के साथ फोडे। जिसका अलग ही आनंद रहा है। वही दोपहर में गांव के गौठान मे मातर मनाया गया ।जहा गायो के झुड के साथ गडवा बाजा के ताल व दोहे के साथ नाचते हुए। गायो को पुजा अर्चना कर उन्हे बरगलाते हुये ढीले।

IMG 20241104 WA0024

दुसरी कडी मे शांम को किसान जोहार के बाद मंढाई निकाल कर पुरे गांव के मुख्य गलीयो मे यादवों के द्वारा सज धज कर राऊत नाचा करते हुए भ्रमण किया गया। जिसमे गांव की महिलाओं पुरूषों व बच्चों की भारी भीड़ संग नही छोडे। यह विशालकाय जन समुदाय गांव के मुख्य गौठान मे जहां पर महावीर जी विराजमान हैं। वहां पर एकत्रीत हुई। जहां पर मेले लगे हुए थे। खाने पीने की चीज़, खेल खिलौने, पटाखे की आदि की ठेले लगे हुए थे। इस प्रकार मेले में हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे। इस प्रकार ग्राम पंचायत छत्तौद मे इस वर्ष बडे ही शांतिपूर्ण वातावरण में मातर मेला आयोजित हुआ। जो की अपने आप मे बडी बात रही है। इसमे ग्राम पंचायत छत्तौद के ठेठवार, यादवों, किसानो, जनप्रतिनिधियों एवं समस्त ग्राम वासीयो का सहयोग व योगदान रहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *