रायपुर : साहू समाज के द्वारा संचालित बहुमुखी प्रतिभा को एक मंच मे पीरो कर नये नये आयाम लिखने वालों के द्वारा आने वाले 10 नवंबर दिन रविवार को 12 बजे से 04 बजे तक मां कर्मा प्रतिभा प्रोत्साहन कोष स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन कर्माधाम रायपुर मे किया जायेगा । वही शहर जिला साहू संघ के द्वारा दिप मिलन समारोह का भी आयोजन किया जायेगा। जिसमे कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिले के प्रतिनिधी, सदस्य गण, शामिल होंगे।
बता दे कि इस कार्यक्रम परम पवित्र तैलिक वंशीय साहू समाज के द्वारा गरीब, असहाय, जनो के अतिरिक्त शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी, तकनीकी कौशल, अन्य प्रशिक्षण हेतू कार्य करना, मुख्य उद्देश्य है। इस कार्यक्रम की शुरुआत कर्माधाम रायपुर के भव्य कर्मा माता जी पर पुष्पमाला अर्पित कर। सामूहिक आरती गायन एवं पूजा आराधना होगा। तत्पश्चात कर्मा सभा भवन में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि अन्य अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया जाएगा।
तत्पश्चात मां कर्मा प्रतिभा प्रोत्साहन कोष पर विस्तृत जानकारी एवं चर्चा, विचार व्यक्त किए जाएंगे। अतिथियों का उद्बोधन के पश्चात 04बजे कार्यक्रम आभार प्रकट किया जाएगा
।
04 बजे के पश्चात शहर जिला साहू संघ रायपुर द्वारा दीपावली मिलन समारोह प्रारंभ होगा जो संध्या तक चलेगा। इसमें शहर जिला साहू संघ रायपुर के अध्यक्ष माननीय केशव साहू उपस्थित रहेंगे।
10नवंबर को प्रातःकाल 06बजे से योग क्रिया होंगे इनके संरक्षक श्री योगिराज साहू जी, अध्यक्ष श्री तोरण लाल साहू के नेतृत्व में होना है।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी श्री नारायण लाल साहू कार्यवाहक अध्यक्ष शहर जिला साहू संघ रायपुर के द्वारा दिया गया ।
मो न 9009190075