छत्तीसगढ़ीयो को गाली पोस्ट करने वाले संजय कुमार सिंह गिरफ्तार छत्तीसगढीया क्रांति सेना के शिकायत पर

Rajendra Sahu
2 Min Read

रायपुर : पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के मुलनिवाससीयो पर खुले आम सोशल मीडिया पर अपशब्द लिखने वाला शख्स गिरफ्तार को पुलिस ने किया गिरफ्तार। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने किया था शिकायत व कार्यवाही नही करने पर दिया गया था चेतावनी।

IMG 20241108 WA0006

गौरतलब हो कि सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक पर छत्तीसगढ़ के लोगों को अपशब्द लिखने वाले। संजय कुमार सिंह को धरसीवा पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कथीत यह विवादित व्यक्ति संजय सिंह निको कंपनी में बड़े पद पर था। जहां से इस मामले के चलते उन्हें बाहर कर दिया गया है। ऐसी जानकारी भी मिली है।

IMG 20241108 WA0007

बता दे कि इस विवादित बयान पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना धरसीवा के सेनानियों ने इस मामले में FIR दर्ज कराई थी । इसके बाद पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई कीया।

ज्ञात हो कि वही इस मौके पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सेनानियों ने कहा कि उनकी प्रादेशिकता और छत्तीसगढ़ के लोगों पर अपशब्द टिप्पणियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा की सोशल मीडिया साइट्स और छत्तीसगढ़ के औद्योगिक इकाइयों में आम छत्तीसगढ़िया मजदूरों के साथ गाली गलौज और अपशब्द प्रायः इस्तेमाल किए जाते हैं। लेकिन अब हमारी प्रादेशिकता और हमारे लोगों को उलजुलुल कहना। अपमान करना लोग बंद कर दें। नहीं तो इस तरह की कार्रवाई और तेज होगी।छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने सीधे तौर पर चेतावनी दी की छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ी और छत्तीसगढ़ियों को अपशब्द कहने वाले चेत जाएं वरना अंजाम बुरा होगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *