राजिम (जयराम धीवर) : छ.ग.पेंशनर्स समाज तहसील शाखा राजिम का मासिक बैठक 9 नवंबर को गौशाला राजिम में आयोजित किया गया। इसी दिन गोपाष्टमी पर्व भी है। अतः गौशाला समिति के साथ गौमाता की पूजा अर्चना के कार्यक्रम में पेंशनर्स समाज के साथीगण इस अवसर पर गौपूजन में सम्मिलित होकर उत्सव मनाएँगे। तत्पश्चात भोजन प्रसादी उपरान्त बैठक प्रारंभ होगा। जिसमें नवंबर माह में जन्मदिन वाले पेंशनर साथियों का सम्मान किया गया। नये सदस्यों का भी सम्मान किया गया। नवंबर माह में जीवन प्रमाण पत्र जमा किया जाना होता है, इस संबंध में जानकारी दी जाएगी। आगामी माह में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया जाना है। अतः इसके आयोजन की रुपरेखा तैयार की जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए अध्यक्ष श्री बैशाखूराम साहू नेअधिक से अधिक संख्या में पेंशनरों को उपस्थित होने का आग्रह किया है।