सरायपाली (सुरोतीलाल लकड़ा) : प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम जी के निर्देशानुसार और जिलाध्यक्ष बलराज नायडू जी के आदेशानुसार आज ब्लॉक इकाई सरायपाली की बैठक आहूत की गई!
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की सरायपाली इकाई की मासिक बैठक उप वन मंडल सरायपाली स्थित रेस्ट हाऊस में संपन्न हुआ।
आज के इस बैठक में यूनियन की एकता और संगठन की मजबूती पर गहन चर्चा की गई।
यूनियन अध्यक्ष शंकर लहरे की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रमुख रूप से नृपनिधि पाण्डे उपाध्यक्ष, सुरोतीलाल लकड़ा,इरफान शेख,सुनील महापात्र, नारायण साण, अजय चौहान, गणेश दास, आयुष साहू, गोपाल लहरिया, फागुलाल रात्रे, संजय प्रधान(संरक्षक), झसांक नायक और नए सदस्य अभिनय शाह उपस्थित रहे।
इस बैठक में संगठन के समर्पण, एकजुटता और अनुशासन को बनाए रखने पर जोर दिया गया।
अध्यक्ष शंकर लहरे ने कहा कि यूनियन की ताकत उसकी एकता में है और सभी सदस्यों को इसके लिए मिलकर कार्य करना चाहिए।
उपाध्यक्ष नृपनिधि पांडे ने कहा की कोई भी खबर बना रहे है तो संबंधित अधिकारी का वर्जन बिना खबर को नहीं चलाना है l
जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद इरफान शेख ने नई योजनाओं पर विचार रखते हुए कहा कि संगठन की मजबूती के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया जा रहा है।
सुनील महापात्र ने ब्लॉक यूनियन की स्थिति को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की।
आज की इस बैठक में यूनियन में नए सदस्य अभिनय शाह को यूनियन की सदस्यता दिया गया साथ ही साथ यूनियन के सभी सदस्यों के विचारों को सुनने के बाद सभी ने मिलकर संगठन की विस्तार, एकता और मजबूती के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया!