तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मां छठी मैय्या की पूजा अर्चना किया गया। जिसमे विशेषज्ञ रूप फंक्शनल हैड माइंस ए के सिन्हा जी सपत्नीक, ई आर हैड उदय शंकर लाल जी सपत्नीक, आलोक पाठक जी सेफ्टी हैड, अजय चतुर्वेदी, के आलावा बहुत से लोगों की उपस्थिति रही है।
बता दे कि इस वर्ष की छठ पूजा पर महिलाओं ने निर्जला उपवास रख उगते सुरज व डुबते सुरज को अर्ध्य देकर अपने पति शंतानो की लंबी उम्र व सुख शांति की कामना किये।
इस दिन खास बात यह रही कि इस पूजा में सभी समाज के लोगो की सहभागिता रही है। वही यहां की सभी घाटों मे बहुत से महिलाओं पुरूषों बालक बालिकाओं की भारी उत्साह के साथ भीड देखने को मिला।