कसडोल (गुनीराम साहू) : भारत के सबसे बड़ा संगठन भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ संगठन चुनाव के लिए पुनर्विचार समिति का गठन किया गया पार्टी संविधान अनुसार चुनाव संचालन नियम में इस तरह का समिति गठन का प्रावधान है। राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी डॉक्टर के लक्ष्मण की सहमति से चुनाव अधिकारी खूबचंद पारख ने समिति बनाई है। माना जा रहा है । कि इसमें संगठन पर्व में पारदर्शिता आएगी पुनर्विचार समिति के संयोजक पूर्व विधायक कसडोल एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल को बनाया गया जिसमें दो संयोजक नेता पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक तथा बेवरेजेस कार्पोरेशन के पूर्व अध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने को शामिल किया गया यदि कोई पुनर्विचार याचिका दाखिल करना चाहता है ।तो भाजपा की ईमेल आईडी cg.sangathan2024@ bjp.org या फोन नंबर 0771 2233511 तथा 0770181260 पर संपर्क कर सकते हैं।
बता दे कि गौरीशंकर अग्रवाल के संयोजक बनने पर डॉक्टर अजय राव प्रदेश कार्य समिति सदस्य, नवीन मिश्रा सभापति जिला पंचायत बलौदा बाजार, मेला राम साहू मंडल अध्यक्ष कसडोल महामंत्री रामचंद्र ध्रुव, अंजीव जायसवाल उपाध्यक्ष सुदीप दास मानिकपुरी, पार्षद एवं सभापति गुनीराम साहू,विनोद बंजारे,गोटी लाल साहू,गोपाल साहू, शिव कुमार साहू विष्णु यादव,ह्रदय जायसवाल, पिंटू साहू, राज सोनीएवं अन्य सैकड़ो लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।