रायपुर (जयराम धीवर) 20 नवंबर : छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मुंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदिवन तथा पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उनके निवास पर मुलाकात करते हुए उन्हें प्रदेश में किकबॉक्सिंग खेल के गतिविधियों से अवगत कराया।
एसोसिएशन ने दिसम्बर माह में मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन श्री साय के मुख्य आतिथ्य में करने का आग्रह किया जिस पर माननीय मुख्यमंत्री ने सहमति प्रदान की। एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने बताया कि किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन से संबद्ध है, साथ ही राष्ट्रीय इकाई वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन को भारत सरकार युवा एवं खेल मंत्रालय से मान्यता मिल चुका है,किकबॉक्सिंग खेल की अंतर्राष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किकबॉक्सिंग आर्गेनाइजेशन (WAKO) अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक कमेटी से संबद्ध है।
महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन रायगढ़ में किया जाना है, जिसमे प्रदेश के 1000 कैडेट,जूनियर एवं सीनियर वर्ग के बालक बालिका, महिला पुरुष किकबॉक्सिंग खिलाड़ियों एवं ऑफिशियल्स अपेक्षित हैं। मुलाकात के दौरान अध्यक्ष छगनलाल मुंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा,सचिव आकाश गुरुद्वान e साथ सरवर एक्का, स्वाति राजवाड़े, खेलावन दास सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।