दिल्ली (जयराम धीवर) : महाराष्ट्र-झारखंड के विधानसभा चुनाव और इसके अलावा हुए उपचुनावों के नतीजों की घड़ी आ गई है. काउंटिंग शुरू हो गई है।
सभी राजनीतिक दलों में हलचल जारी है. कहीं पहले से ही जश्न की तैयारी है तो कहीं कांटे की टक्कर है, इसलिए बेसब्री भी अधिक है. सभी जीत का दावा कर रहे हैं और इसके साथ ही पूजा-प्रार्थनाओं का दौर भी जारी है।
मुंबई की मुम्बादेवी विधानसभा क्षेत्र से शिंदे शिवसेना की उम्मीदवार शायना एनसी ने शनिवार को मतगणना से पहले सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना कीया। इस दौरान उन्होंने मुम्बादेवी क्षेत्र की समस्याओं और अपने विकास के दृष्टिकोण पर बात की. शायना एनसी ने कहा, “मुम्बादेवी के लोगों के लिए क्लस्टर विकास और आवास सबसे बड़ी समस्या है। अगर महिलाओं की बात करें तो उन्हें सुरक्षा और सुविधा चाहिए. यहां न तो अस्पताल हैं।