जमशेदपुर : झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी के प्रत्याशी पूर्णिमा साहू जी बीजेपी की प्रत्याशी रही। जहां साहू समाज के लोगो द्वारा जोरो से प्रचार प्रसार किया गया।
बता दे कि इस उप चुनाव मे रायपुर छत्तीसगढ़ के मूलवासी ने 30000 से अधिक मतों से अपने प्रतिद्वंदी को पराजित कीया। आप झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिसा के महामहिम राज्यपाल माननीय श्री रघुबर दास जी के पुत्र बहु हैं।
पूर्णिमा साहू के इस अप्रत्याशित जीत पर पुरे बीजेपी के साथ साथ साहू समाज के लोगो के लिए भी प्रसन्नता व गर्व की बात है। जब किसी भी के लोग बडी सफलता हासिल करके है। तब उस समाज के लोगो को भी गर्व महसूस होता है। वैसे ही साहू समाज के लोगो के द्वारा भी किसी भी रूप में तरक्की करता है। तो गर्व होता है। वही वह अपने सामाजिक दायित्वों का ईमानदारी से पालन करने की बात समझ में आता है । इस अवसर पर छग की बेटी को बधाई एवं शुभकामना प्रेषित किया ।यह जानकारी जय तैलिक समाज से जय कर्मा माता हिन्दी फिचर फिल्म के निर्माता डी एन साहू जो की मुलत: छत्तीसगढ़ के जिला बलौदाबाजार के समीपस्थ कसडोल निवासी
सोशल एक्टिविस्ट मौके पर मौजूद समाजसेवी के द्वारा दिया गया।