तिल्दा नेवरा: आज एनसीसी दिवस पर छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के अंतर्गत आने वाले विकासखंड तिल्दा नेवरा के नगर पालिका उपाध्यक्ष व कर्वठ भाजपा नेता सुप्रसिद्ध समाजसेवी विकास सुखवानी जी देश व क्षेत्र के युवाओं को शुभकामनाएँ प्रेषित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एनसीसी युवाओं में राष्ट्रप्रेम और अनुशासन की भावना को जगाता है और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करता है।
बता दे कि नगर उपाध्यक्ष ने कहा कि हमारे कैडेट भारत के विभिन्न राज्यों से आए हुए। एनसीसी कैडेटों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए। जब तिरंगे को सलामी देते हैं। तो प्रत्येक छत्तीसगढ़िया गर्व से भर उठता है। हमारे देश की यही खूबसूरती है। अलग-अलग भाषा और अलग-अलग क्षेत्रों के होने के बावजूद हम सभी में राष्ट्रप्रेम की भावना कूट कूट कर भरी हुई है। एनसीसी इसी राष्ट्र प्रेम को सींचता है, राष्ट्रीय एकता को मजबूत करता है।