तिल्दा नेवरा : बीते कल 25 नवंबर को मूँगेली शहर में लोरमी विधायक व छत्तीसगढ़ राज्य के यशस्वी उप- मुख्यमंत्री आदरणीय
श्री अरुण साव जी का जन्मदिन पर पुरे नगर के मुख चौक चौक के साथ स्टेडियम में भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन जिला प्रशासन मुंगेली के साथ भाजपा के द्वारा किया गया था।जहां पुरे जिले के अधिकारियों कर्मचारियों व नेताओं समाजसेवीयो की शैलाब माननीय उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी के जन्मदिवस पर शुभकामना देने कतार लगा रहा।
बता दे कि इस कार्यक्रम में तिल्दा विकासखंड क्षेत्रान्तर्गत के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं व समाजसेवी महेन्द्र साहू अपने समर्थकों के साथ मुंगेली पहुंच कर जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई एवं ढेरसारी शुभकामनाएं दिए ।इस अवसर पर तहसील साहू संघ तिल्दा नेवरा के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार साहू भी उपमुख्यमंत्री सम्माननीय अरूण साव जी को पुष्पगुच्छ भेट कर बधाईयाँ दिये ।
बता दे कि इस कार्यक्रम में अरूण साव जी ने मुंगेली शहर को पहले से 20 करोड़ की सौगात दे चुके थे। वही पुन: अपने जन्मदिन के अवसर पर 20 करोड 6 लाख की सौगात मुंगेली शहर के बजार, नगर पंचायत, मुख्य चार प्रवेश द्वार के आलावा बहुत से विकास कार्यों के लिए घोषणा किये।