अमित शाह के छ ग दौरे में बदलाव 13 नहीं 15 को बस्तर 16 को रायपुर में लेंगे बैठक

Rajendra Sahu
2 Min Read

रायपुर (जयराम धीवर) : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ के दौरे कार्यक्रम पर आंशिक बदलाव हुआ है। अब 13 नहीं, बल्कि 15 दिसंबर को आएंगे। वे रायपुर आने के बाद बस्तर जाएंगे। वहां पर बस्तर ओलंपिक और पुलिस अवार्ड कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान नक्सल मामलों की जानकारी भी लेंगे। अगले दिन 16 दिसंबर को उनका रायपुर का कार्यक्रम है। यहां पर वे बैठक लेंगे। खबर है, 16 की रात तक वे वापस लौट जाएंगे।

IMG 20241207 WA0000

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव ने एक दिन पहले ही उनके दिल्ली में मुलाकात करके छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया है। यहां यह बताना लाजिमी है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को दो साल में हर हाल में समाप्त करने का ऐलान किया है। इसके बाद से ही लगातार नक्सलियों के खिलाफ प्रदेश सरकार एक्शन ले रही है। पिछले छत्तीसगढ़ प्रवास में ही केंद्रीय मंत्री ने नक्सलवाद के खिलाफ रायपुर में बड़ी रणनीति बनाई थी। अब फिर से उनका दौरा हो रहा है। इस दौरे में वे रायपुर में होने वाली बैठक में नक्सलवाद को लेकर चर्चा करेंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने छत्तीसगढ़ प्रवास में मुख्य रूप से बस्तर के दौरे पर रहेंगे। वहां पर जहां बस्तर ओलंपिक के कार्यक्रम में शामिल होंगे, वहीं वे पुलिस अवार्ड कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। दिल्ली दौरे में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री से की मुलाकात कर उन्हें छत्तीसगढ़ दौरे के लिए आमंत्रित किया। पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यहां पर 13 दिसंबर की रात को आने वाले थे और 14 को उनका बस्तर का दौरा और 15 दिसंबर को रायपुर का कार्यक्रम था। लेकिन अब यह दौरा आगे बढ़ गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *