धरसीवा (ओंकार साहू) : समीपस्थ ग्राम पंचायत नगरगांव मे नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमे समाज सेवक दयाशंकर निषाद के नेतृत्व में साई बाबा अस्पताल रायपुर के द्वारा निःशुल्क जांच शिविर लगाया गया। समाज सेवक दयाशंकर निषाद ने अपने क्षेत्र में विधानसभा धरसीवा के प्रत्येक गाँव में नेत्र जांच शिविर व एच. आई वी. व शिथलिंग की निः शुल्क जांच कराने की बात कही है।
बता दे कि समाज सेवक दयाशंकर निषाद नेत्र मे शिविर गाँव गाँव में लगा रहे है। नेत्र जांच शिविर लगाने पर क्षेत्रवासी काफी उत्साहित रहे है। नगरगांव के नेत्र शिविर में 40 लोग जॉच करवाया जिसमें 10 लोग को चश्मा के लिए सुझाव दिया गया। वही 6 लोग को मोतिया बिन का नि: शुल्क ऑपरेशन के लिए साईं बाबा अस्पताल नि: शुल्क एम्बुलेंस भेजा। जहां ऑपरेशन के लिए साईं बाबा अस्पताल रायपुर ने सेवा दिया जाएगा।