तिल्दा-नेवरा : नगर के हृदय स्थल मे विकास मित्र मंडल के अध्यक्ष व तिल्दा नेवरा नगरपालिका के उपलक्ष्य विकास सुखवानी जी के नेतृत्व में पहलीबार लाल बाद चा राजा श्री गणेश जी विशालकाय गुफा में विराजे रहे। जो की यहां प्रत्येक 11 दिनों तक गणपति बप्पा के विधी वत पूजा अर्चना के पश्चात महाप्रसाद भंडारा का आयोजन किया गया ।
बता दे कि आस्था के प्रतिक भगवान श्री गणेश पूजा को महापर्व के रूप में मनाया गया। 11 दिनों तक भक्त गण भक्तिमय रंग में डूबे रहै । पुरा देश भगवान श्री गणेश पूजा में रंगे रहे। रायपुर जिला तिल्दा-नेवरा नगर में विकास मित्र मंडल के द्वारा मनोरम गुफा का निर्माण किया गया था। जहां पर भगवान श्री गणेश का अलौकिक दृष्य़ को दृष्टिगोचर किया गया।
गौरतलब हो कि यहा की झाकीया देखते ही बन रहा था। जिसमे कहीं पर गणपति बप्पा झुला झुल रहे थे। तो कहीं भगवान शंकर गणपति बप्पा को झुला झुला रहे थे। गुफा में मनोरम झांकी के मध्य लाल बाग चा राजा विराजमान रहे। जो भक्तों को यूं ही रिझा रहे थे। वहीं ख्वाहिश श्री गणेश भक्तों को उनके मनमाफिक प्रसाद भी दे रहे थे । लाल बाग चा राजा के रोचक गुफा का छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा में पहली बार निर्माण का दर्शन करने भक्तों का 11 दिनों तक कतार लगी रही ।
अवगत हो की वहीं विकास मित्र मंडल के द्वारा श्री गणपति बप्पा के बिदाई पर महाप्रसादी भंडारा का आयोजन किया गया ।जिनको हजारों भक्तों ने भगवान ग्रहण कर श्री गणेश जी से आशिर्वाद प्राप्त कीये।