तिल्दा नेवरा : छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के अंतर्गत आने वाले विकासखंड तिल्दा नेवरा के समीपस्थ ग्राम सासाहोली की रहने वाली एक विप्क्षिप्त कहे जाने वाली महिला जिसका नाम काजल वर्मा है। बीना बताये कही चली गई है। ज्ञात हो कि इस महिला की रंग गोरी,यह गाजरे रंग की साडी और कथ्थे रंग की स्वेटर पहनी हुई है। उसके हाथ मे अजय काजल गोदना गुदा हुआ है।
बता दे कि इस महिला की मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। जिसके चलते यह बीना बताये कही चली गई है। अत : जीस किसी सज्जनों को दिखे या मीले तो तिल्दा नेवरा थाना मे संपर्क करे। या दिये गये नं.. 7024771592, या 8085219437,या 7610382726
पर संपर्क करे ।