परसदा के एक युवक को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर मौके पर हुआ मौत

Rajendra Sahu
2 Min Read
oplus_2

खरोरा : बीती शनिवार रात समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम परसदा (कनकी) के एक युवक को खरोरा के पास सिर्री ग्राम के पास बीच सड़क पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक युवक को मारी ठोकर। युवक की मौके पर ही हुआ मौत।

IMG20240512112914
oplus_2

बता दे कि खरोरा थाना मे कल बीते शनिवार रात लग भग 8 से 9 बजे के बीच परसदा (कनकी) निवासी खिलेश साहू (ऊर्फ मोनू) उम्र लगभग 2 1 वर्ष /पिता त्रिभुवन साहू शनिवार रात को अपने पिता त्रिभुवन साहू को लाने अपने मोटरसाइकिल क्रमांक CG 04 DY 4630, पर आजाद चौक बुढेरा खरोरा गये थे। जहां उसे सिर्री के पास ढाबा के कुछ दूर पर ही एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। तब राह गीरो के द्वारा उसे सडक पर लहुलुहान हालत पर पडा देख कर। 108 को फोन कर बुलाकर खरोरा के सरकारी हास्पिटल मे लेजाया गया ।जहा पर रात्री मे कोई भी जिम्मेदार डाक्टर नही होने की भी बात बताया गया।वही घटना की जानकारी व युवक की पहचान होने पर ग्राम परसदा (कनकी) के परिजनों के साथ सरपंच मीथलेष साहू व ग्रामीण के द्वारा तुरंत सहायता हेतु किया गया। इस घटना से प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसका मौके पर ही मौत होजाना भी बताया गया।

IMG20240512111602
oplus_2

गौरतलब हो कि मामले की जानकारी मृतक युवक के पिता त्रिभुवन साहू ग्राम परसदा (कनकी) के द्वारा घटना की जानकारी खरोरा पुलिस के पास दर्ज कराया गया। जिस पर खरोरा पुलिस द्वारा तत्काल मर्ग कायम कर शव को परिजनो को सौंपा गया। वही घटना की जांच मे जूट गया है।मोटरसाइकिल को देखने पर पता चला कि उसके सामने चक्कट व मडगार्ड ही छतीग्रस्त हुआ है।

IMG20240512123137
oplus_2

ज्ञात हो कि आस पास के निवासियों के अनुसार यहां खरोरा बलौदाबाजार रोड पर भारी वाहनों का आवागमन अत्यधिक बढ गया है। वही अनियंत्रित होकर वाहनों का आवागमन होता रहता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *