किरंदुल : लौहनगरी किरंदुल के फुटबॉल ग्राउंड के समीप स्थित तहसील साहू समाज के भवन प्रांगण में स्थापित कर्मा धाम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ के पावन अवसर पर आयोजित श्री संत माता कर्मा महोत्सव के अवसर पर 7 जून को छत्तीसगढ़ प्रदेश की प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी सिंगर आरू साहू ने शानदार प्रस्तुति दी।
सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किरंदुल परियोजना के किशन आहूजा (सीजीएम वर्कस), वाय वी राघवेलु महाप्रबंधक आर्सेलर मित्तल, राजा कुमार महाप्रबंधक उत्पादन, बी के माधव उप महाप्रबंधक कार्मिक, एस के कोचर महाप्रबंधक खनन, सुब्रमण्यम महाप्रबंधक विधुत, श्रमिक संघ एसकेएमएस के अध्यक्ष देवरायलु, सचिव राजेश संधू, प्रहलाद साहू थाना प्रभारी किरंदुल, इंटक के राकेश लाल त्रिलोक बांदे, एवम अन्य अतिथियों द्वारा कर्माधाम मंदिर में माता कर्मा जी की पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध गायिका आरू साहू का शानदार कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
जिनमे आरू साहू व उनकी टीम ने अपनी प्रस्तुति दी कर सभी को कार्यक्रम में बांधे रखा। आज के इस कार्यक्रम में नगर के सभी समाज के प्रतिनिधि भी विशेष रूप आए आमंत्रित थे।