नगर निगम में कर्मचारियों को भुगतान नही वही फ़िज़ूलख़र्ची भ्रष्टाचार चरम पर : अभिमन्यु मिश्रा

Rajendra Sahu
3 Min Read

राजनांदगांव : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पैनलिस्ट ने प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद राजनांदगांव नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही उन्होंने प्रदेश भर में कांग्रेस के महापौर व एम आई सी सदस्यों को दरकिनार करने का काम किया है इसी तरह राजनांदगांव नगर निगम में भी हुआ है निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की अनदेखी की जा रही है महापौर व एम आई सी को दरकिनार कर काम किया जा रहा है, नगर निगम में मनमानी चरम सीमा पर है पहले ही अवैध प्लॉटिंग पर दिखावे की कार्यवाही, भवन अनुज्ञा में गड़बड़ी, कर्मचारियों के वेतन में देरी इत्यादि की शिकायतें आती रही हैं ठेकेदारों का साल साल भर पुराना भुगतान भी नही हो पा रहा है, झारखंड की एक कंपनी कर्मचारियों को बिना भुगतान किए पूरे शहर का डेटा ले कर भाग गई है यह सब बड़े मुद्दे हैं व इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है व आगे और भी करना पड़ सकता है ।

IMG 20240522 WA0003

उन्होंने यह भी कहा कि एक ओर जहां निगम में इतनी सब समस्याएं हैं वहीं आयुक्त मनमानी में व्यस्त हैं साल भर पहले ही प्रत्येक वार्ड के लिए डेढ़ लाख की लाइट खरीदी गई थी उसके बाद अभी फिर से एक करोड़ की लाइट खरीदना समझ से बाहर उसके बाद लाखो की मशीन खरीदी जा रही है जिसकी निविदा प्रक्रिया पर भी सवाल उठ रहे हैं तो सवाल यह है कि जिस समय निगम में पैसों की इतनी कमी बताई जा रही है तो फिर यह सब फ़िज़ूलख़र्ची क्यों और तो और खबरों के मुताबिक आयुक्त की मनमानी इस हद तक बढ़ गयी है की निगम की एक महिला उप यंत्री पर कार्यवाही को ले कर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के आदेश को भी उन्होंने नज़रअंदाज़ कर दिया है इतना सब होने के बाद भी एक भी भाजपाई पार्षद जो कि निगम में विपक्ष की भूमिका में हैं एक शब्द नही कह रहे, ज्ञात हो कि आयुक्त की पूर्व के एक भाजपा पार्षद को तमाचा मारने की बात भी सामने आई थी जिसको ले कर एफ आई आर भी किया गया था इतने सब के बाद भी भाजपा पार्षदों की चुप्पी आश्चर्यजनक है जबकि इस मनमानी के खिलाफ आवाज़ उठाने का काम कांग्रेस ने किया है इससे यह भी सवाल है कि क्या भाजपाई पार्षद पूरी तरह आयुक्त के सामने सरेंडर हो चुके हैं और अगर हां तो किस वजह से।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *