त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण को लेकर लामबंद हुआ सर्व पिछड़ा वर्ग महासभा

Rajendra Sahu
2 Min Read

सुरजपुर : ओ. बी. सी. के कांग्रेस नेता सहित कई दिग्गज रहे मौजूद। 4 सूत्रीय बिंदुओं पर ध्यानाकर्षण करा राजयपाल के नाम सौंपा गया ज्ञापन। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में आरक्षण को लेकर सर्व पिछड़ा वर्ग महासभा द्वारा सूरजपुर जिला मुख्यालय में एक विशाल रैली निकाली गई।

IMG 20250107 WA0012

प्रदेश सरकार द्वारा छ. ग. पंचायती राज अधिनियम में ओबीसी के आरक्षण संबंधी संशोधन करने के बाद बस्तर एवं सरगुजा संभाग में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण शून्य कर दिया है।
सरकार के इस फैसले से नाराज़ सर्व पिछड़ा वर्ग महासभा द्वारा सूरजपुर के अग्रसेन चौक में एक विशाल रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया और आमसभा का आयोजन किया गया l
गौरतलब है कि महासंघ ने चार सूत्रीय ध्यानाकर्षण बिंदुओं का हवाला देते हुए महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है l
अपने ज्ञापन के माध्यम से महासंघ ने बताया कि सरगुजा संभाग में ओबीसी की जनसंख्या 50 प्रतिशत से भी अधिक है l इसलिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण को शून्य करना उनके संवैधानिक मौलिक अधिकारों का व्यापक हनन है l इसके साथ ही महासंघ द्वारा छ. ग. पंचायती राज अधिनियम के वर्तमान अधिनियम प्रावधानों को निरस्त कर पूर्व प्रावधानों को यथावत रखने की मांग महामहिम राज्यपाल से किया गया है।

IMG 20250107 WA0014


इस अवसर पर भटगांव विधासभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पारस नाथ राजवाड़े , छत्तीसढ़िया सर्व समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु सहित पनिका समाज, साहू समाज, सोनार समाज, कुशवाहा समाज, मुस्लिम समाज, हलवाई समाज, यादव समाज, सौन्डीक समाज, रजवार समाज, कुम्हार समाज , नाई सेन समाज एवं ओबीसी महासभा के पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में सदस्यगण उपस्थित रहे ।

IMG 20250107 WA0013
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *