रायपुर : आये दिनो बहुत से ठगी का मामला देखने सुनने को मीलता रहा है। उसी तारतम्य मे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार (1) सागर वर्मा उम्र-24 वर्ष पिता स्व. श्री सत्तूलाल वर्मा, निवासी ग्राम कुरूद सिलयारी, थाना घरसीवां, जिला रायपुर (छ.ग.) मो., पाथरी, जिला- रायपुर (छ.ग.) (3) राहुल साहू उम्र 23 वर्ष पिता- श्री शम्भू लाल साहू निवासी ग्राम- कुरूद-सिलयारी, थाना- धरसीवां, जिला- रायपुर (छ.ग.) (4) मनीष वर्मा उम्र 22 वर्ष पिता श्री नरेंद्र कुमार वर्मा निवासी ग्राम कुरूद सिलयारी, थाना धरसीवां, जिला रायपुर (छ.ग.) (5) हर्ष कुमार वर्मा उम्र 22 वर्ष पिता श्री मनोज कुमार वर्मा निवासी ग्राम कुरूद सिलयारी, थाना धरसीवां, जिला रायपुर (छ.ग.) कुरूद-सिलयारी, थाना-धरसीवां, जिला रायपुर (छ.ग.) एवं (6) छम्मन निषाद उम्र 26 वर्ष पिता श्री अर्जुन निषाद निवासी ग्राम-कुरूद- सिलयारी, थाना-धरसींवा, • जिला-रायपुर (छ.ग.)। ) जो निम्नलिखित शिकायत प्रस्तुत की है:- कि सूरज कुमार ठाकुर उम्र 30 वर्ष पिता-नामलूम, पता-ग्राम व पोस्ट-खौना धरसीवां, चौकी-सिलयारी, जिला- रायपुर (छ.ग.) का निवासी है। जो कि हमें नौकरी दिलाने का झासा देकर 2,65,800/- (अक्षरी दो लाख पैंसठ हजार आठ सौ रूपये) की ठगी किया गया है। उसके साथ राजीव साहू (स्टेट प्रेसिडेंट युवा कांग्रेस) पता- ग्राम-मांढर (आर.के. मोटर्स) का है। तथा सूरज कुमार ठाकुर अपने को जिला महासचिव आई.टी. सेल युवा कांग्रेस बताते है।
इस तरह दोनों आरोपियों के द्वारा उक्त राशि ठग लिये है । मांगे जाने पर उसके द्वारा तारीख पे तारीख बताते है। इस तरह उनके द्वारा पैसा वापस करने के लिए टाल-मटोल किया जा रहा है।