कसडोल (गुनीराम साहू) : प्रतिवर्षानुगत इस वर्ष भी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल छरछेद में बीते दिनाँक 16/12/2024 को विद्यालय के नौनिहालों के लिए बाल विभोर नामक आनंद मेले का आयोजन किया गया।
बता दे कि मेले के मुख्य आकर्षण बच्ची के द्वारा निर्मित विभिन्न वैज्ञानिक तथा कला के विषयों पर आधारित माडल , छोटे छोटे बच्चों ने सामाजिक मुद्दों पर नृत्य के माध्यम से जागरूक किया। साथ ही विद्यालय के प्रांगण में छात्र छात्राओं ने हस्त निर्मित खाने पीने के स्टाल सजाये । जिसमे बच्चों पालकों शिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं खूब आनंद उठाया।
ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में मेले का शुभारंभ सम्मानीय अतिथि श्री संतोष कुमार सिंह ने पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित , एवं दीप प्रज्वलित कर के किया।
बता दे कि विद्यालय के प्राचार्य भुवनेद्र सिंह ने सभी अतिथि पालक बच्चों का विद्यालय में आने के लिए आभार प्रदर्शित किया। वही कहा कि बच्चों से विद्यालय का वज़ूद है। हम सभी शिक्षक इनके चहुंमुखी विकास के लिए वचन से बंधे हुए हैं। कार्यक्रम का संचालन पार्थ वैष्णो ने किया।
इस अवसर पर शशि कुमार, भरत दास मानिकपुरी सरपंच,गणेश साहू गुनीराम साहू (पार्षद/पत्रकार) समीर मंडल सौरभ जैन बाबु सोनी सहित बढ़ी संख्या मे अभिभावक उपस्थित रहे।