सोशल मीडिया में आपत्ति जनक टीप्पणी करने से आक्रोशित लोगों ने तिल्दा थाना का किया घेराव

Rajendra Sahu
5 Min Read

तिल्दा -नेवरा : धर्म विशेष युवक के द्वारा आपत्ति जनक टिप्पणी किये जाने के मामले पर बजरंग दल‌ एवं धर्म समुदाय से जुड़े लोगों ने तिल्दा -नेवरा थाना का घेराव करते हुए। आरोपीयो पर कार्यवाही की मांग किया है । मिली जानकारी के अनुसार तिल्दा -नेवरा शहर से लगे ग्राम सिनोधा निवासी एक धर्म विशेष के युवक द्वारा फेस बुक पर आपत्ति जनक पोस्ट किया गया था : इस मामले को लेकर आक्रोशित बजरंग दल एवं धर्म समुदाय से जुड़े लोगों के द्वारा बड़ी संख्या में तिल्दा -नेवरा थाना पहूंचकर नाराबाजी करते हुए। आरोपी पर कार्यवाही कि मांग किया गया ।तिल्दा -नेवरा : धर्म विशेष युवक के द्वारा आपत्ति जनक टिप्पणी किये जाने के मामले पर बजरंग दल‌ एवं धर्म समुदाय से जुड़े लोगों ने तिल्दा -नेवरा थाना का घेराव करते हुए। आरोपीयो पर कार्यवाही की मांग किया है । मिली जानकारी के अनुसार तिल्दा -नेवरा शहर से लगे ग्राम सिनोधा निवासी एक धर्म विशेष के युवक द्वारा फेस बुक पर आपत्ति जनक पोस्ट किया गया था : इस मामले को लेकर आक्रोशित बजरंग दल एवं धर्म समुदाय से जुड़े लोगों के द्वारा बड़ी संख्या में तिल्दा -नेवरा थाना पहूंचकर नाराबाजी करते हुए। आरोपी पर कार्यवाही कि मांग किया गया ।

IMG 20240124 WA0443
IMG 20240124 WA0439

बता दें कि आक्रोशित युवको ने घंटों थाना का घेराव कर नाराबाजी करते रहे। मौके की नजाकत को समझते हुए। रायपुर ए. एस. पी. नीरज चंद्राकर एवं उच्चाधिकारियों ने तिल्दा -नेवरा थाना पहूंचकर गर्माते हुए। माहौल को‌ संभालते हुए। आरोपी पर उचित कार्रवाई करने‌ को आश्वस्त किया। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। इधर ए. एस. पी. नीरज चंद्राकर ने मिडिया के सामने आकर बाताया कि शिघ्र ही दोषी युवक पर उचित कार्रवाई करने की बात कही है ।बता दें कि आक्रोशित युवको ने घंटों थाना का घेराव कर नाराबाजी करते रहे। मौके की नजाकत को समझते हुए। रायपुर ए. एस. पी. नीरज चंद्राकर एवं उच्चाधिकारियों ने तिल्दा -नेवरा थाना पहूंचकर गर्माते हुए। माहौल को‌ संभालते हुए। आरोपी पर उचित कार्रवाई करने‌ को आश्वस्त किया। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। इधर ए. एस. पी. नीरज चंद्राकर ने मिडिया के सामने आकर बाताया कि शिघ्र ही दोषी युवक पर उचित कार्रवाई करने की बात कही है ।

IMG 20240124 WA0441
IMG 20240124 WA0440

गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के अंतर्गत विकासखंड तिल्दा के समीपस्थ ग्राम सिनोधा निवासी बृजलाल वर्मा के द्वारा तिल्दा -नेवरा थाना में शिकायत दर्ज कराया गया। जिसमे यह कहां गया कि विशेष समुदाय के लोगों द्वारा सोशल मीडिया के मार्फत नाबालिग बच्चों के माध्यम से हिन्दू समाज विरोधी पोस्ट कराया जा रहा है। जो कि आपसी सद्भभाव को बिगाड़ने का एक साज़िश है । उन्होंने कहा है कि विगत कुछ वर्षों से ग्राम सिनोधा में कुछ ऐसे लोग निवास कर रहे हैं। जिसके चलते आपसी सद्भावना को बिगाड़ने की कुटरचित चाल चली जा रही है । तब शिकायत के आधार पर तिल्दा -नेवरा पुलिस ने आरोपीयो के विरुद्ध धारा 295 ए 153 ए व 34 के तहत अपराध दर्ज किया है।गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के अंतर्गत विकासखंड तिल्दा के समीपस्थ ग्राम सिनोधा निवासी बृजलाल वर्मा के द्वारा तिल्दा -नेवरा थाना में शिकायत दर्ज कराया गया। जिसमे यह कहां गया कि विशेष समुदाय के लोगों द्वारा सोशल मीडिया के मार्फत नाबालिग बच्चों के माध्यम से हिन्दू समाज विरोधी पोस्ट कराया जा रहा है। जो कि आपसी सद्भभाव को बिगाड़ने का एक साज़िश है । उन्होंने कहा है कि विगत कुछ वर्षों से ग्राम सिनोधा में कुछ ऐसे लोग निवास कर रहे हैं। जिसके चलते आपसी सद्भावना को बिगाड़ने की कुटरचित चाल चली जा रही है । तब शिकायत के आधार पर तिल्दा -नेवरा पुलिस ने आरोपीयो के विरुद्ध धारा 295 ए 153 ए व 34 के तहत अपराध दर्ज किया है।

IMG 20240124 WA0442
Share This Article