तिल्दा -नेवरा : धर्म विशेष युवक के द्वारा आपत्ति जनक टिप्पणी किये जाने के मामले पर बजरंग दल एवं धर्म समुदाय से जुड़े लोगों ने तिल्दा -नेवरा थाना का घेराव करते हुए। आरोपीयो पर कार्यवाही की मांग किया है । मिली जानकारी के अनुसार तिल्दा -नेवरा शहर से लगे ग्राम सिनोधा निवासी एक धर्म विशेष के युवक द्वारा फेस बुक पर आपत्ति जनक पोस्ट किया गया था : इस मामले को लेकर आक्रोशित बजरंग दल एवं धर्म समुदाय से जुड़े लोगों के द्वारा बड़ी संख्या में तिल्दा -नेवरा थाना पहूंचकर नाराबाजी करते हुए। आरोपी पर कार्यवाही कि मांग किया गया ।तिल्दा -नेवरा : धर्म विशेष युवक के द्वारा आपत्ति जनक टिप्पणी किये जाने के मामले पर बजरंग दल एवं धर्म समुदाय से जुड़े लोगों ने तिल्दा -नेवरा थाना का घेराव करते हुए। आरोपीयो पर कार्यवाही की मांग किया है । मिली जानकारी के अनुसार तिल्दा -नेवरा शहर से लगे ग्राम सिनोधा निवासी एक धर्म विशेष के युवक द्वारा फेस बुक पर आपत्ति जनक पोस्ट किया गया था : इस मामले को लेकर आक्रोशित बजरंग दल एवं धर्म समुदाय से जुड़े लोगों के द्वारा बड़ी संख्या में तिल्दा -नेवरा थाना पहूंचकर नाराबाजी करते हुए। आरोपी पर कार्यवाही कि मांग किया गया ।
बता दें कि आक्रोशित युवको ने घंटों थाना का घेराव कर नाराबाजी करते रहे। मौके की नजाकत को समझते हुए। रायपुर ए. एस. पी. नीरज चंद्राकर एवं उच्चाधिकारियों ने तिल्दा -नेवरा थाना पहूंचकर गर्माते हुए। माहौल को संभालते हुए। आरोपी पर उचित कार्रवाई करने को आश्वस्त किया। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। इधर ए. एस. पी. नीरज चंद्राकर ने मिडिया के सामने आकर बाताया कि शिघ्र ही दोषी युवक पर उचित कार्रवाई करने की बात कही है ।बता दें कि आक्रोशित युवको ने घंटों थाना का घेराव कर नाराबाजी करते रहे। मौके की नजाकत को समझते हुए। रायपुर ए. एस. पी. नीरज चंद्राकर एवं उच्चाधिकारियों ने तिल्दा -नेवरा थाना पहूंचकर गर्माते हुए। माहौल को संभालते हुए। आरोपी पर उचित कार्रवाई करने को आश्वस्त किया। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। इधर ए. एस. पी. नीरज चंद्राकर ने मिडिया के सामने आकर बाताया कि शिघ्र ही दोषी युवक पर उचित कार्रवाई करने की बात कही है ।
गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के अंतर्गत विकासखंड तिल्दा के समीपस्थ ग्राम सिनोधा निवासी बृजलाल वर्मा के द्वारा तिल्दा -नेवरा थाना में शिकायत दर्ज कराया गया। जिसमे यह कहां गया कि विशेष समुदाय के लोगों द्वारा सोशल मीडिया के मार्फत नाबालिग बच्चों के माध्यम से हिन्दू समाज विरोधी पोस्ट कराया जा रहा है। जो कि आपसी सद्भभाव को बिगाड़ने का एक साज़िश है । उन्होंने कहा है कि विगत कुछ वर्षों से ग्राम सिनोधा में कुछ ऐसे लोग निवास कर रहे हैं। जिसके चलते आपसी सद्भावना को बिगाड़ने की कुटरचित चाल चली जा रही है । तब शिकायत के आधार पर तिल्दा -नेवरा पुलिस ने आरोपीयो के विरुद्ध धारा 295 ए 153 ए व 34 के तहत अपराध दर्ज किया है।गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के अंतर्गत विकासखंड तिल्दा के समीपस्थ ग्राम सिनोधा निवासी बृजलाल वर्मा के द्वारा तिल्दा -नेवरा थाना में शिकायत दर्ज कराया गया। जिसमे यह कहां गया कि विशेष समुदाय के लोगों द्वारा सोशल मीडिया के मार्फत नाबालिग बच्चों के माध्यम से हिन्दू समाज विरोधी पोस्ट कराया जा रहा है। जो कि आपसी सद्भभाव को बिगाड़ने का एक साज़िश है । उन्होंने कहा है कि विगत कुछ वर्षों से ग्राम सिनोधा में कुछ ऐसे लोग निवास कर रहे हैं। जिसके चलते आपसी सद्भावना को बिगाड़ने की कुटरचित चाल चली जा रही है । तब शिकायत के आधार पर तिल्दा -नेवरा पुलिस ने आरोपीयो के विरुद्ध धारा 295 ए 153 ए व 34 के तहत अपराध दर्ज किया है।