बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के जिला बलौदाबाजार के अंतर्गत संचालित सीमेंट उद्योग मे कल फिर से अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र रवान में बड़ी दुखद घटना घटी। जिसमें यहां कार्यरत एक श्रमिक सोहन साहू की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई।बता दें कि की घटना कल बीते दिनांक 25/01/2024 को समय लगभग 5 बजे शाम की है। जहां क्लिंकर लोडिंग सैलो के पास पैकिंग प्लांट एरिया में वहां कार्यरत सोहन साहू नामक श्रमिक दुर्घटना का शिकार हो गया।
गौरतलब हो कि मृतक सोहन साहू के परिजनो के लिए यहां सक्रिय इंटक यूनियन मृतक सोहन साहू के परिवार को न्याय दिलाने के लिए सामने आया। जिसके मुआवजे के लिए लगातार संयंत्र के ऊपर दबाव बनाये रखा था। यहां के इंटक यूनियन के दबाव के चलते आडानी अंबुजा सीमेंट मैनेजमेंट को आखिर बात मानना पड़ा। जिसमे मृतक सोहन साहू के पत्नी को 31 लाख, अच्छरी एकतीस लाख रूपये देगा। वही उसके बेटे को स्थाई नौकरी एवं मृतक के अंतिम संस्कार हेतु 1 लाख रूपये की राशि मुआवजा के रूप में देने की समझौता किया है। यह सब इंटक यूनियन के दबाव एवं सहयोग से हुवा।