बलौदाबाजार : बीते कल मंगलवार को बलौदाबाजार जिले के अन्तर्गत संचालित सीमेंट उद्योग न्यूको विस्टा आरसमेटा सीमेंट प्लांट गोपाल नगर (परसदा)एवं न्यूको विस्टा रिसदा सीमेंट प्लांट में ठेका श्रमिक इंटक यूनियन के पदा अधिकारीयो को जिला अध्यक्छ चिंतामणि डोगरे एवं संरक्षक चेतेंद्र वर्मा के करकमलो से नियुक्ति पत्र दिया गया।
ज्ञात हो कि जिसमे न्यूको विस्टा आरसमेटा सीमेंट प्लांट के
अध्यक्ष – श्री चिंतामणि डोगरे ,
संरक्षक -श्री चेतेंद्र(चिनु)वर्मा,
सलाहकार -श्री राधेश्याम भतपहरे ,उपाध्यक्ष -श्री व्यास नरायण रात्रे ,महामंत्री – श्री धीरज बघेल,सचिव -श्री बुधराम डहरिया ,सह सचिव – श्री अश्वनी खांडेल ,संगठन मंत्री – श्री जमुना प्रसादओगरे ,कोसाध्यक्छ – श्री अश्वनी ओगरे ,प्रचार मंत्री – श्री जगमोहन रात्रे , कार्यकरणीय सदस्य – आशिप बंजारे ,अजित रात्रे,अमित बंजारे ,संजय बंजारे ,लालजी डहरिया ,शत्रुहन बंजारे आदि को यहां के इंटक यूनियन के संगठन का पदाधिकारी बनाया गया ।
गौरतलब हो कि वही यहां के न्यूवोक्को विस्टा रिसदा (जिला बलौदा बाजार) के इंटक यूनियन का संगठन के पदाअधिकारियो का नाम इस प्रकार है। जिसमे
अध्यक्ष – श्री चिंतामणि डोगरे ,
संरक्षक – श्री थनवार वर्मा
सलाहकार -श्री चेतेंद्र(चिनु)वर्मा एवं श्री राधेश्याम भतपहरे
महामंत्री -श्री कैलाश वर्मा
उपाध्यक्ष – श्री चंद्र शेखर कुर्रे ,श्री विजय वैश्णव
सचिव – श्री परमेश्वर वर्मा ,श्री महेश्वर बंजारे
सह सचिव -श्री शेलेन्द्र धुरू, श्री सुरेश बंजारे
कोषाध्यक्ष – श्री गुरुचरण दास
प्रचार मंत्री – श्री हरिवर्तन ,श्री रमेश वर्मा
कार्यकरणीय सदस्य – श्री राधेश्याम ,श्री राजकुमार ,श्री पवन वर्मा ,श्री यशवंत वर्मा ,श्री विजय भटट ,श्री लेखराम साहू ,श्री प्रीतम वर्मा आदि इन सभी को नियुक्ति पत्र दिया गया। सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। अपने प्लांट में हो रहे मजदूरों के शोषण के खिलाप लड़ाई लड़ कप मजदूरों को उनका हक दिलाएंगे।