Chhattisgarh News

ब्रेकिंग : घर पर लगी भीषण आग 1 कार, 5 मोटर साइकिल 4. AC जलकर राख



दुर्ग : जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र के विद्युत नगर स्थित एक मकान में भीषण आगजनी की घटना हुई है। इस घटना में घर के पोर्च पर खड़ी टाटा नेक्सॉन कार सहित पांच मोटर साइकिल और घर में लगे चार एसी जलकर राख में तब्दील हो गई है। मौके पर पहुंची अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं जिला दुर्ग की टीम ने घर के अंदर रखे छह से सात गैस सिलेंडर को बाहर निकाल लिया। अन्यथा सिलेंडर में विस्फोट होने से जनहानि हो सकती थी।

img 20250311 wa00151103926191902826176 - img 20250311 wa00151103926191902826176

गौरतलब हो कि आज 11 मार्च को भोर होने से पहले
प्रातः की घटना विद्युत नगर श्रीमती कमला देवांगन के घर पर आग लगने की सूचना अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को मिली। सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की दमकल टीमों को तत्काल रवाना किया गया। वहां पहुंचकर अग्निशमन कर्मियों ने जलते हुए घर की भीषण आग पर बड़े बहादुरी से आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने में एक अग्निशमन गाड़ी पानी उपयोग किया गया। लेकिन उससे पहले ही घर पर रखें एक टाटा नेक्सॉन कार, पांच मोटर साइकिल और चार एसी सहित अन्य घरेलू सामान बुरी तरीके से जल कर राख हो गए। करीबन छह से सात गैस सिलेंडर को सुरक्षित घर से निकाला गया। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात माना जा रहा है। जिसकी जांच फिलहाल पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

बता दे कि जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह, अग्निशमन कर्मचारी धन्नू याद, भगवती बंजारे दल प्रभारी फायरमैन संतोष मढ़रिया, नरोत्तम टंडन, राजू लाल, हीरामन, नीतिन, अवतार एवं योगेश्वर द्वारा एक अच्छी टीम बनाकर आगजनी स्थान पर समय पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया एवं स्पॉट पर किसी भी प्रकार की जनहानि जैसी घटना नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles