Chhattisgarh News

पावर हाउस ब्रिज के नीचे खडी कण्डम वाहनों पर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा की गई कार्यवाही

img 20250319 wa03728652562924376804555 - img 20250319 wa03728652562924376804555



ब्रिज के नीचे से कण्डम गाड़ियों को हटाकर छावनी थाना में सुरक्षित रखा गया

सभी गाडियों पर ऑन लाईन चालान भी किया गया
         
  दुर्ग। श्री जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के द्वारा यातायात पुलिस को दिये गये निर्देश पर एवं सुश्री ऋचा मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात ) के मार्ग दर्शन तथा श्री सतांनद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात) के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा मार्ग में बाधा उत्पन्न करने वाले वाहनों के उपर लगातार कार्यवाही की जा रही है। 

      यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा पावर हाउस ओवर ब्रिज के नीचे खडे कण्डम वाहनों को हटाने हेतु आस पास के गैरेज संचालको को हिदायत दिया गया था परंतु उक्त गैरेज संचालक एवं मालिकों के द्वारा अपनी वाहन ब्रिज के नीचे खडा करना पाया गया जिस पर कल दिनांक को यातायात पेट्रोलिंग के द्वारा ब्रिज के नीचे खडे लगभग 20 वाहनों को क्रेन से उठाकर सुरक्षार्थ छावनी थाना में खडा किया गया और सभी वाहनों के उपर नो पार्किग धारा के तहत ऑन लाईन चालान भी किया गया। पावर हाउस ब्रिज के आस पास गैरेज संचालन करने वाले को भी पुनः इस प्रकार वाहन खडा ना करने हेतु निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles