Chhattisgarh News

बीएड सहायक शिक्षकों का समायोजन को लेकर अनोखा प्रदर्शन

img16820705919964241297 - img16820705919964241297



रायपुर। राजधानी रायपुर के भाटागाँव बस स्टेंड में  BED सहायक शिक्षकों ने समायोजन की माँग को  लेकर प्रदर्शन किया।

img97586665020188887839 - img97586665020188887839


प्रदर्शनकारियों ने भाटागाँव बस स्टैंड से भगत सिंह चौक तक रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया।
इस प्रदर्शन में अभ्यर्थियों ने देश के तीन वीर सपूतों – भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की वेशभूषा धारण कर रैली निकाली ।

img188118639915684053067 - img188118639915684053067


कुछ दिन पहले ही प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को खून से पत्र लिखकर अपनी पीड़ा व्यक्त की थी। उनकी प्रमुख माँग है कि लंबे समय से लंबित समायोजन प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाए।
आंदोलनकारी शिक्षकों का कहना है कि जब तक उनकी माँग पूरी नहीं होती, उनका अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles