

भिलाई 3 थाना क्षेत्र के सीएसईबी कॉलोनी में स्थित विधुत विभाग के सब स्टेशन में भीषण आग लग गई जिसमें करीब 4 से ज्यादा ट्रांसफार्मर जल गए। आग इतनी ज्यादा भीषण थी कि धुंए 2 किलोमीटर पहले से नज़र आ रहा था। दमकल कर्मियों की सुझ बूझ से 2 दमकल वाहनों की मदद से तेजी से बढ़ रहे आग पर काबू पाया गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। वही जिस प्रकार से ट्रांसफार्मरों और आयल से भरे ड्रमों को खुले में रखा गया था।
वही पर मीटर और कचरे को साथ मे डंप भी किया जा रहा था जिसमें विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही भी देखने को मिली। जिसके वजह से यह आग लगी। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। किसी प्रकार के जान माल की हानि नहीं हुई बताई जा रही है। मामले की जांच में पुरानी भिलाई पुलिस जुट गई है।