Chhattisgarh News

IPL क्रिकेट में सट्टा खेलाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार साइबर सेल जांजगीर व थाना जांजगीर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

img 20250413 wa05291177373893578586747 - img 20250413 wa05291177373893578586747

जांजगीर, 13 अप्रैल। विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिले में जुआ/सट्टा पर अंकुश लगाने पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है कि इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में साइबर सेल एवं थाना जांजगीर पुलिस द्वारा आईपीएल में सट्टा खेलाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही किया गया जिसमे मुखबिर की सूचना पर आरोपी गजपति साहू निवासी बिरगहनी को आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा खेलाते मिला जिसके कब्जे से मोबाईल, नगदी रकम 1200/ रुपये बरामद कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक  294/25, धारा 7 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि.2022 का घटित करना सबूत पाए जाने से विधिवत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर दिनांक 13.04.2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरी प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, साइबर टीम जांजगीर से ASI विवेक सिंह प्रधान आर मनोज तिग्गा, आरक्षक प्रदीप दुबे, शाहबाज खान एवं थाना जांजगीर से ASI रामप्रसाद बघेल का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles