Chhattisgarh News

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आरंग विकासखंड के ग्राम भैंसा में आयोजित समाधान शिविर में सम्बोधन

img 20250529 wa04177026090391075204130 - img 20250529 wa04177026090391075204130

विष्णु देव साय

रायपुर: 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि देश के हर गरीब के पास मकान होना चाहिए। आवास प्लस प्लस में सब बचे हुए पात्र लोगों को भी जोड़ा जाएगा।

70 लाख से ज्यादा माता-बहनों के खातों में महतारी वंदन का पैसा दिया जा रहा है। जिनका नाम नही जुड़ा, उनके लिए भी जल्द ही योजना में नाम जोड़ने का काम शुरू किया जाएगा। समाधान तिहार में आज ये मेरा 29 वा ज़िला है। मात्र 5 ज़िला बचा है, मैं हर जिले में जा रहा हूँ, अपने मंत्रीगणों के साथ,गांववालो से मिलकर बात होती है, सभी खुश हैं। लोग बताते हैं कि योजनाओ से मिले आर्थिक सम्बल से सबको लाभ हो रहा है। इस तिहार का आयोजन ही फीडबैक लेने के लिए है, 29 जिलों में हर रोज कही बैठक, कही चौपाल, जनता संतुष्ट है। डेढ़ साल के काम मे सब योजना जनता तक पहुँच रही, सब खुश हैं, शिविर के माध्यम से सबकी समस्या का निदान हो रहा।

आज यहां अन्नप्रासन कराया गया और गोदभराई भी की गई। 110 आवास में आज गृह प्रवेश कराया गया , 213 शौचालय की स्वीकृति हुई है। यह फायदा क्षेत्र के लोगों को हुआ है।


विकसित कृषि संकल्प अभियान की शुरुआत हो रही है। इसमें केंद्र सरकार के वैज्ञानिक भी आएंगे और राज्य के वैज्ञानिकों के साथ दल बनाकर कार्य करेंगे, 13 लाख किसानों से आने वाले दिनों में सम्पर्क कर हम राज्य में कृषि विकास हेतु कार्य करेंगे।’प्रयोग शाला से खेत तक’ विचार से प्रेरित यह अभियान हमारे किसान भाइयों को मजबूत बनाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles