
Chhattisgarh News
आज 7 जून को जनकवि लक्ष्मण मस्तुरिया की जयंती पर रायपुर प्रेस क्लब में ‘पुरखा के सुरता’ कार्यक्रम

फिल्म निर्माता-निर्देशक सतीश जैन विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
रायपुर,6 जून 2025/ छत्तीसगढ़ के जनकवि लक्ष्मण मस्तुरिया की जयंती पर रायपुर प्रेस क्लब में आज 7 जून दोपहर 1.30 बजे से ‘पुरखा के सुरता’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में पहुना के तौर पर खेल एवं कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अभिनेता एवं विधायक अनुज शर्मा, विधायक संदीप साहू, फिल्म निर्माता-निर्देशक सतीश जैन विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम में प्रदेशभर साहित्यकार, पत्रकार, कलाकर, लेखक, रचनाकार भी शामिल होंगे। आयोजन में महतारी अस्मिता महतारी भाषा और छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान पर चर्चा होगी। कार्यक्रम का आयोजन मोर चिन्हारी छत्तीसगढ़ी मंच की ओर से किया गया है।