

सुकमा। सुकमा से सोमवार को बुरी खबर सामने आई है। माओवादियों के लगाए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एडिशनल एसपी आकाश राव गिरीपुंजे शहीद हो गए। इस ब्लास्ट में कुछ अन्य अधिकारी और जवान भी चपेट में आए हैं, जिनका इलाज जारी है।
मिली जानकारी मुताबिक अतिरिक्त एसपी आकाश राव क्षेत्र में पैदल गश्त पर थे। यह गश्त 10 जून को प्रस्तावित भारत बंद को ध्यान में रखते हुए की जा रही थी, जिसे भाकपा (माओवादी) ने बुलाया है। विस्फोट के तुरंत बाद घायल अधिकारियों और जवानों को कोन्टा अस्पताल लाया गया। अन्य घायल जवानों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में हाई अलर्ट है और नक्सली गतिविधियों की आशंका के चलते अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है।