महासमुंद (सुरोतीलाल लकड़ा) : जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक – 2 ग्राम परसाड्रीह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू
शामिल हुआ
आयोजन समिति के द्वारा चंदन गुलाल लगाकर कर स्वागत किया गया
भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू अपने उद्बोधन में कहा
व्यक्तित्व का विकास- मानव के व्यक्तित्व को पूर्णरूपेण विकसित करना प्राचीन शिक्षा का तीसर उद्देश्य था। इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए मानव को आत्म-सम्मान की भावना को विकसित करना परम आवश्यक समझा जाता था। अत: प्रत्येक मानव में इस माहान गुण को विकसित करने के लिए आत्म-विश्वास, आत्म-निर्भरता, आत्म-नियंत्रण तथा विवेक एवं निर्णय आदि अनके गुणों एवं शक्तियों को पूर्णत: विकसित करने का अथक प्रयास किया जाता था।
परसाडीह के कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुए अशवंत तुषार साहू
Leave a comment