महासमुंद (सुरोतीलाल लकड़ा) : राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से मिलकर महासमुंद मे आय, जाति, निवास, प्रमाण-पत्र लंबित प्रकरणों को निपटारा करवाने का मांग किया। स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मिलकर जिला अस्पताल महासमुंद में सिटी स्क्रीन, आईसीयू, वेंटीलेटर मशीन देने का मांग किया : भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू ।
बता दे कि राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से मिलकर महासमुंद भाजपा किसान अशवंत तुषार साहू आय, जाति, निवास प्रमाण, पत्र महीनो में पेंडिंग आवेदनों की संख्या 2263 हो गई है। इसके ना बन पाने से महासमुंद तहसील के बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ शासन राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा जी से मिलकर जल्द से जल्द निपटारा करवाने का मांग किया
।
छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जी से मिलकर वेंटिलेटर, आईसीयू, और सिटी स्कैन मशीन जिला अस्पताल महासमुंद को देने की मांग पर मुख्य सचिव स्वास्थ विभाग को तत्काल निर्देशित किया।