किरन्दुल : जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन में महिला बाल विकास विभाग द्वारा पुलिस विभाग एवं यूनिसेफ के सहयोग से जिले में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना अंतर्गत। आज गजराज कैम्प आंगनबाड़ी केंद्र में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का लक्ष्य लड़कियों के साथ होने वाले भेदभाव को दूर करना और उनके प्रति लोगों की नकारात्मक मानसिकता में बदलाव लाना है। इस संबंध में आयोजित कार्यक्रम के तहत समान-समाज सुनिश्चित करने और लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए पुरुषों के समान अवसर प्रदान करने के विषय में विचार व्यक्त करते हुए। किशोर बालिकाओं को साइबर अपराध, अभिव्यक्ति एप्प, आनलाइन सेफ्टी एवं पुलिस सहायता नंबर 100 के बारे में जानकारी दी गई।
गौरतलब हो कि आंगनबाड़ी किरंदुल परियोजना सुपरवाइजर शांति मीडियाम ने छात्राओं को करियर के माध्यम से उच्च शिक्षा के लिए विभिन्न विषयों के विकल्प,बालिकाओं नोनी सुरक्षा, बालिकाओं को छात्रवृत्ति योजना, सुकन्या योजना के बारे में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की संकल्पना एवं बालिकाओं की शिक्षा एवं सुरक्षा के साथ घरेलू हिंसा का बच्चों में पढने वाले प्रभाव की जानकारी दिया गया। साथ ही किशोरावस्था के साथ, बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले लैंगिक अपराध, सेफ टच-अनसेफ टच व बाल संरक्षण के साथ बाल अधिकार चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन सेवा नम्बर 1098 की एवं बाल-विवाह के नुकसान के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।