---Advertisement---

अल्ट्राटेक बैकुंठ मे अयोध्या श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा वर्षगांठ सुंदरकांड व दीपदान के साथ मना

By
Last updated:
Follow Us

बैकुंठ तिल्दा :समीपस्थ क्षेत्र के अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स मे दिनांक 11 जनवरी, दिन शनिवार पौष शुक्ल द्वादशी को प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप मे मनाया गया। अब से दिन इस वर्ष आयोध्या मे श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का प्रथम वर्षगांठ पुरे भारत देश के आलावा विभिन देशों के हिंदुओं के द्वारा बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी तारतम्य में हमारे६र छत्तीसगढ़ में भी जगह जगह- जगह, गांव – गांव शहर शहर श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का प्रथम वर्षगांठ मनाया गया।

IMG 20250112 WA0012 1

बता दे कि अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स के श्रीहनुमान मंदिर व श्रीबैकुंठेश्वर मंदिर परिसर में संध्या 6 बजे 1001 दिपदान किया गया ।तत्पश्चात यहां के सुप्रसिद्ध श्री बैकुंठेश्वर मंदिर में संध्या 7 बजे श्री सुंदरकांड का पाठ स्थानीय भजन मंडली के द्वारा किया गया। जिसमे विशेष रूप से अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स के एच आर फंक्शनल हैड श्री देवाशीष राय चौधरी जी सपत्नीक उपस्थित रहे ।वही ई आर हैड श्री उदय लाल जी सपत्नीक, एच आर हैड श्रीमती शिखा राठी जी के साथ सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों, देवीयो सज्जनों एवं कालोनी वासीयो की उपस्थिति रही।

IMG 20250112 WA0009

अवगत हो की इस अवसर पर सर्वप्रथम शाम 6 बजे यहां के श्रीहनुमान मंदिर व श्रीबैकुंठेश्वर मंदिर परिसर में महिला क्लब से सीमा चंद्रवंशी के नेतृत्व में महिलाओं के द्वारा दिप को सजाया गया। जिसको सभी के करकमलों के द्वारा दीपदान के तहत दीप प्रज्वलित किया गया ।तत्पश्चात संध्या 7 बजे से यहां के कर्मचारियों जिसमे तुलसी वर्मा, मनोज तिवारी, नर्सिग यदू , छत्रधारी विश्वकर्मा, संतोष साहू, राजेन्द्र कुमार साहू, लक्ष्मण विश्वकर्मा, मुकेश्वर साहू, आदि के द्वारा श्री सुंदरकांड का पाठ किया गया। जिसमे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों कालोनी वासीयो व क्षेत्रवासियो की गरिमामय उपस्थिति रही। इस अवसर पर पुरा मंदिर परिसर श्रीराममय हो गया था। अंत में प्रसाद वितरण किया गया ।

IMG 20250112 WA0013

इस अवसर पर जीनका विशेष योगदान रहा है। उसमे श्री उदय लाल जी, श्रीमती शिखा राठी जी, श्री गिरिजा शंकर मिश्रा, श्री राजेन्द्र कुमार साहू जी,राकेश रौशन शूद, ब्रजेश सिंह, मल्लिकार्जुन पाटिल जी,अश्विनी सिंह जी, अभिषेक जैन, अभिषेक मिश्रा, शैलेश परमार, के आलावा सभी अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

IMG 20250112 WA0014

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Rajendra Sahu

छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है

For Feedback - cm24news@gmail.com

Leave a Comment