कसडोल (गुनीराम साहू) : भारत स्काउट्स एवं गाइड के जिला स्तरीय एक दिवसीय हाईक रैली के लिए जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती एवं जिला मुख्य आयुक्त अजय राव सर के निर्देशन में दिनांक 15-12-2024 को घुंचापाली चंडी मंदिर बागबाहरा संगीत की नगरी में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया । जिसमें हमारे डी ओ सी सूरज कसार व डी टी सी रजनी कला पाटकर के कुशल नेतृत्व मे प्रकृति का अध्ययन करते हुए। माता दर्शन कर स्काउट गाइड की विभिन्न गतिविधियों एवं पहलुओं पर फोकस कर हमेशा अनुशासित रहने के लिए प्रेरित किया गया।
बता दे कि तत्पश्चात उद्बोधन केअगली कड़ी रूप में स्थानीय संघ बागबाहरा के अध्यक्ष पंकज हरपाल ने सभी स्काउटर गाइडररों से कहा कि स्काउट गाइड को जीवन का हिस्सा बनाइये और आप सभी का योग्यता कम से कम में HWB जरूर होना ही चाहिए । वहीं उपाध्यक्ष लोकेश्वर चंद्राकर ने भी स्काउट नियमों को जीवन में उतरने पर बल दिया और स्काउटिंग कार्य में हमेशा तत्पर रहने को कहा।
वही राजेश सोनी उपाध्यक्ष ने भी स्काउट की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए स्काउट गाइड को देश सेवा, समाज सेवा की संज्ञा दी और अंतिम कड़ी में वरिष्ठ स्काउट मास्टर अरुण कोसे जी ने स्काउट की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन में स्काउट गाइड का बड़ा ही महत्व है। इसलिए स्काउट से हमेशा समर्पित रूप से जुड़ कर रहने का संदेश दिया। तथा अपने पूरे सर्विस जीवन को स्काउट में ही बिताया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल हुए बलौदा बाजार वि.खंड सचिव चूड़ामणि वर्मा कसडोल विकासखंड सचिव बारले जी, भाटापारा विकासखंड सचिव श्रवण कुमार शिगरोल ने स्काउट जीवन का बेहतरीन टिप्स दिए और स्काउट गाइड का उत्साह वर्धन करते हुए कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन किया। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी मुरीत श्रीवास (शिक्षक) द्वारा दी गई।