रायपुर(जयराम धीवर) : छत्तीसगढ़ शासन ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें सरकारी डाक्टरों को उनके सेवा अवधि में ज़्यादा से ज़्यादा काम कर सकें। इसके लिए सरकारी डाक्टरों को निजी अस्पतालों एवं नर्सिंगहोम में अब अपनी सेवाएं नहीं दे सकेंगे। सरकार ने निजी सेवा पर रोक लगा दिया है। जिस पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सरकार उस पर कड़ाई से पालन करने के लिए उस पर रोक लगा दिया है। यह आदेश जारी कर दिया है।
बता दे कि कुबेरराम सपहा मुख्य सेवक मोर भाजपा मोदी कुटुम्ब परिवार ने सरकार के इस फैसले को स्वागतयोग्य बताया। उक्त परिपेक्ष में मोर भाजपा मोदी कुटुम्ब परिवार जनों ने। छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी से सौजन्य भेंट । मुलाकात करके सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले की प्रशंसा करते हुए। मंत्री महोदय श्री जायसवाल जी का स्वागत वंदन अभिनंदन करते हुए। उनको और विष्णु देव सरकार को साधुवाद दिया गया।
इस अवसर पर श्री सनतराम साहू जी,श्री संतराम साहू जी,श्री लोकनाथ वर्मा जी,श्री राजेन्द्र वर्मा जी,अमर नाथ साहू जी,जोहत राम सोनकर जी सहित अन्य सदस्य गणमान्य उपस्थित थे।