कोरबा : बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में युवा पत्रकार संघ बांकीमोंगरा जिला कोरबा ने विरोध प्रकट किया है । बांकीमोंगरा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर इस नृशंस हत्या में शामिल आरोपियों के विरुद्ध जल्द से जल्द कठोर कार्यवाही करने की मांग किया ।
बता दे कि साथ ही मंगलवार को बांकीमोंगरा के मुख्य चौक में केंडल मार्च भी किया जाएगा इस संबंध में थाना प्रभारी तेजकुमार यादव को अवगत कराया गया । इस दौरान युवा पत्रकार संघ बांकीमोंगरा से विकास सोनी , राजकुमार साहु , दिनेश देवांगन , आशीष नाहक , अजीत कुमार , नागेन्द्र सोनी , खालिद अंसारी , रितेश अग्रवाल, विमल कुमार आदि युवा पत्रकार शामिल रहे ।