सावधान जाने क्यो दिल धोखा दे रहा है:हार्ट अटैक आने से पहले देता है संकेत

Rajendra Sahu
7 Min Read

रायपुर : आजकल क्यों बढ़ रही है हार्ट अटैक। कहते है ,दिल का मामला दिल ही जाने लेकिन दिल क्या जाने ये कोई न जाने ,अभी अभी धड़कता दिल कब बुझ जाए। कब सांस रुक कर शरीर जड़ हो जाए, कोई नही जानता। आजकल कोई 17 साल का लडका , कोई 23 साल की लड़की, कोई 35 साल की महिला कोई 40 साल का पुरुष , कोई जिम करते दुनिया से चला गया ,कोई एयरपोर्ट पर चला गया, कोई गाड़ी ड्राइव करते चला गया , कोई गरबा खेलते चला गया , कोई दौड़ते दौड़ते जिंदगी की दौड़ हार गया , कोई सोते सोते चला गया कोई बैठे बैठे चला गया ,किसी को दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल पहुंचते पहुंचते चला गया , किसी को पता ही नही ये क्या हो गया , हमारे देश में जिस तरह ये परिस्थितियां बनी हुई है जिसमे हर एक व्यक्ति चिंतित और परेशान है कैसे हम अपनी और अपने परिवार को सुरक्षित करें कुछ सुरक्षा उपाय है जिसे अपनाना जरूरी हो जाता है ।

IMG 20240321 WA0006

हार्ट अटैक आने से 1 महीने पहले ही शरीर देने लगता हैं ये 7 संकेत, समय पर पहचानकर कराएं अपना इलाज ।
Warning signs of a heart attack one month before : हार्ट अटैक आने से करीब 1 महीने पहले शरीर संकेत देना शुरू कर देता है। आइए जानते हैं इन संकेतों के बार

आधुनिक समय में लोगों को हार्ट से जुड़ी बीमारियां काफी ज्यादा हो रही हैं। आपको हर दिन किसी न किसी के बारे में ऐसा जरूर सुनते होंगे कि उसका कोलेस्ट्रॉल बढ़ा है, उसे हार्ट अटैक आ गया है, इत्यादि। इस तरह की खबर काफी हैरान करने वाली होती हैं। ऐसे में अगर आप हार्ट से जुड़ी समस्याओं से बचना चाहते हैं, तो अपना विशेष ध्यान रखें। हार्ट से जुड़ी बीमारियों से बचने के लिए खानपान से लेकर लाइफस्टाइल को बेहतर करने की जरूरत होती है। इसके साथ ही शरीर में होने वाली गड़बड़ियों पर पहले से ध्यान देने की जरूरत है। शायद आप में से कई लोगों को जानकर हैरानी होगी कि हार्ट अटैक से करीब 1 महीने पहले ही हमारा शरीर इसका संकेत देने लग जाता है। ऐसे में आप इन बदलावों पर ध्यान देकर हार्ट अटैक की गंभीरता से बच सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको हार्ट अटैक आने से 1 महीने पहले शरीर में किस तरह के संकेत दिखते हैं, इसके बारे में विस्तार से बताएंगे। आइए जानते हैं इस बारे में हार्ट अटैक आने से 1 महीने पहले किस तरह के संकेत दिखते हैं? ( Warning signs of a heart attack one month before )
हम में से कई ऐसे लोग हैं, जो हार्ट से जुड़ी समस्याओं के संकेतों के बारे में समझ नहीं पाते हैं।

मुख्य रूप से हार्ट अटैक के लक्षणों के बारे में अक्सर लोग अनजान होते हैं। ऐसे में गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ता है। अगर आप शरीर के बदलावों और संकेतों पर ध्यान देंगे तो काफी हद तक हार्ट अटैक से बचाव किया जा सकता है। डॉक्टर्स का कहना है कि हार्ट अटैक से करीब 1 महीने पहले हमारा शरीर कई तरह के संकेत देता है, जिसपर ध्यान देकर आप हार्ट अटैक से बच सकते हैं। साथ ही अपना विशेष ध्यान रख सकते हैं। आइए जानते हैं इन संकेतों के बारे में –

हार्ट अटैक आने से करीब 1 महीने पहले मरीजों को बिना काम के ही काफी ज्यादा थकान महसूस होती है।
हार्ट अटैक आने से पहले नींद आने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
कुछ मरीजों को हार्ट अटैक आने से पहले सांस लेने में तकलीफ होने लगती है।
हार्ट अटैक आने से पहले मरीजों को कमजोरी के साथ-साथ काफी ज्यादा पसीना आता है, जो चिपचिपा सा होता है।
कुछ मरीजों को चक्कर आने के साथ-साथ उल्टी आने की परेशानी होती है।
हाथों और पैरों में कमजोरी महसूस होना
सोते समय सांस लेने में परेशानी महसूस होना, इत्यादि।
हार्ट अटैक से कैसे रखें खुद को सुरक्षित? ( How to prevent Heart attacks)
हार्ट अटैक या फिर हार्ट से जुड़ी बीमारियों से बचने के लिए आपको अपने शरीर पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है, जैसे-

हार्ट अटैक आने से कुछ देर पहले हाथों में दिखने लगते हैं ये संकेत, समय पर पहचानकर फौरन भागे डॉक्टर के पास
सर्दियों में हार्ट अटैक आने से पहले दिखते हैं ये 3 तरह के बदलाव, समय रहते हो जाएं सावधान
महिलाओं और पुरुषों में अलग–अलग भी हो सकते हैं हार्ट अटैक के लक्षण, कैसे करें पहचान
कोशिश करें कि वसायुक्त खाद्य पदार्थों को सेवन न करें।
नियमित रूप से करीब 20 से 30 मिनट एक्सरसाइज करें या फिर वॉक पर जाएं।
हेल्दी आहार का सेवन करें।
कोलेस्ट्रॉल के स्तर को चेक कराते रहें।
हार्ट बीट चेक करते रहें।
ज्यादा नमक युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन न करें।
अच्छी और गहरी नींद लें।
सभी पोषक तत्वों से युक्त आहार का सेवन करें।
पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, इत्यादि।
हार्ट अटैक आने से करीब 1 महीने पहले शरीर संकेत देता है। इन संकेतों पर ध्यान देकर आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। अपनी सुरक्षा हम कुछ हद तक स्वस्थ के प्रति जागरूक होकर कर सकते है हमारे देश के प्रख्यात वैज्ञानिक डॉक्टर सागर जोशी जी ने अपने 16 सालों के गहन शोध में कभी भी बीमारी की दवाइयों पर खोज नही किया ,उसने बीमारी होने के मूल कारण की खोज की और पाया की बीमारी का मूल कारण रक्त संचार की कमी है और इसी को वापस लाने पर पूरा अपना फोकस किया ,आज हमारे देश ही नहीं 23 देशों के लोग इस विधि को अपना कर उपयोग कर रहे है , मेरे प्यारे आदरणीय सज्जनों आपको यदि लगता है मैं हु तो मेरा परिवार है, मेरा समाज है , मेरा देश है मेरी अपनी खुशियां है। अधिक जानकारी के लिए इस नं. कॉल करे। डॉ.रवि साहू 9329839228, 7224009228.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *